Site icon Dainik Times

जानिए, किस दिन मनाया जाएगा श्रावण मास में रक्षाबंधन का त्योहार

जानिए, किस दिन मनाया जाएगा श्रावण मास में रक्षाबंधन का त्योहार

 

रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी सलामती की कामना करती हैं। और भाई भी अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं। रक्षाबंधन का पर्व हर साल श्रावणी पूर्णिमा पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। लेकिन इस बार रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बहुत उलझन है। इस बार श्रावण मास की पूर्णिमा एक दिन न होकर दो दिन होगी। वहीं ज्योतिष के अनुसार 11 और 12 अगस्त को श्रावण की पूर्णिमा का संयोग बन रहा है। कुछ लोग 11 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने की बात कर रहे हैं तो कुछ 12 अगस्त पर त्योहार होने का दावा कर रहे हैं। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि किस दिन मनाया जायेगा रक्षाबंधन का त्योहार।

कब तक होगी श्रावणी पूर्णिमा

हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि इस वर्ष 11 अगस्त गुरुवार को सुबह 10:38 से शुरू होकर दूसरे दिन 12 अगस्त शुक्रवार को सुबह 07:05 तक रहेगी। वहीं शास्त्रों के अनुसार सूर्योदय तिथि में ही व्रत उत्सव मनाए जाते हैं। लेकिन इसके साथ ही नक्षत्रों का योग होना भी जरूरी है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि दिन भर रहेगी। साथ ही श्रावण नक्षत्र भी इसी दिन रहेगा। इसलिए रक्षाबंधन का पर्व इसी दिन यानी कि 11 अगस्त को ही मनाया जाएगा। रवि योग भी 11 अगस्त के दिन ही बन रहा है। जिसके चलते इस पर्व का महत्व और भी बढ़ गया है।

Exit mobile version