Advertisement
Latest News

Air force: गंगा एक्सप्रेसवे पर वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन, राफेल, मिराज और जगुआर करेंगे धमाकेदार लैंडिंग…

राफेल-मिराज की गड़गड़ाहट से गूंजा गंगा एक्सप्रेसवे, वायुसेना ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन..

Air force: भारतीय नेवी अरब सागर में एक्सरसाइज कर रही है। आर्मी बॉर्डर पर एक्शन में है तो एयरफोर्स आज गंगा एक्सप्रेस वे पर गरजकर दुशमनों को अपनी ताकत दिखाने वाली है। आज यूपी में गंगा एक्सप्रेस-वे पर एयरफोर्स के फाइटर जेट टच डाउन और लैंडिंग करेंगे।

Air force will show its power on Ganga Expressway
Air force will show its power on Ganga Expressway

आपको बता दे की यूपी के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर साढ़े तीन किलोमीटर के एरिया को एयर स्ट्रिप में बदल दिया गया है। सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे ये एक्सरसाइज़ की जाएगी। ये पहली बार होगा जब किसी एक्सप्रेस-वे पर रात में टच डाउन और लैंडिंग की एक्सरसाइज़ की जाएगी। साथ ही इतने एडवांस फाइटर जेट की एक्सप्रेस-वे पर लैंडिंग का ये पहला मौका होगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उनके मंत्री और एयरफोर्स के सीनियर अफसर इस मौके पर मौजूद रहेंगे

बता दे की गंगा एक्सप्रेस-वे पर आज भारतीय वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन करने जा रही है। यूपी के शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील के पीरू गांव के पास गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर आज जब भारतीय फाइटर जेट गरजेंगे तो एक हज़ार किलोमीटर दूर रावपिंडी में पाकिस्तानी आर्मी के हेडक्वार्टर में बैठे जनरल आसीम मुनीर का कलेजा कांप उठेगा। ये पहला मौका होगा जब किसी एक्सप्रेस-वे पर इतने एडवांस एयरक्राफ्ट लैंडिंग और टेकऑफ करेंगे।

Air force will show its power on Ganga Expressway
Air force will show its power on Ganga Expressway

पहली नाइट लैंडिंग स्ट्रिप
पांच फाइटर जेट, दो ट्रांसपोर्ट विमान और एक हेलिकॉप्टर आज शुक्रवार को शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी साढ़े तीन किलोमीटर लंबी एयर स्ट्रिप पर टच एंड गो की रिहर्सल करेंगे। टच एंड गो ये रिहर्सल दो बार होगी। पहले दोपहर के वक्त और फिर शाम को साढ़े सात बजे नाइट लैंडिंग होगी। गंगा एक्सप्रेस-वे पर देश की पहली नाइट लैंडिंग स्ट्रिप बनकर तैयार है। आज और कल इसका ट्रायल होगा। इस मौके पर यूपी के सीएम योगी, उनके मंत्रियों के साथ साथ एयरफोर्स के सीनियर अफसर भी मौजूद रहेंगे। ।

Air force will show its power on Ganga Expressway
Air force will show its power on Ganga Expressway

गंगा एक्सप्रेस-वे पर इस एयर शो में युद्ध और आपदा जैसी आकस्मिक स्थितियों की तैयारियों का ट्रायल किया जाएगा। इस एयर शो से ये परखा जाएगा कि हमारे एक्सप्रेस-वे वैकल्पिक रनवे के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए कितने तैयार हैं। इसमें भारतीय वायुसेना की त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और मल्टी-डोमेन ऑपरेशन का भी प्रदर्शन होगा। इससे पता चलेगा कि देश की रक्षा तैयारियां कितनी मज़बूत हैं। साथ ही गंगा एक्सप्रेस-वे जैसे स्ट्रैटेजिक प्रोजेक्ट्स का इस्तेमाल ये सुनिश्चित करेगा कि भारत की सैन्य रणनीति और नागरिक-सैन्य समन्वय कितना पुख्ता है।

 

पहले के एयर स्ट्रिप से कैसे है अलग?
इससे पहले जितने भी एक्सप्रेस-वे पर टच डाउन किया गया है वो दिन के उजाले में हुआ है। ये पहला मौका होगा जब एक्सप्रेस-वे को रात की लैडिंग के लिए तैयार किया गया है। एक्सप्रेस-वे पर बनी एयर स्ट्रिप पर ढाई सौ सीसीटीवी कैमरे लगागे गए हैं। यूपी में इससे पहले पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुल्तानपुर के पास एयरफोर्स के प्लेन टच डाउन कर चुके हैं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव के पास भी एयर स्ट्रिप को परखा जा चुका है। नोएडा-आगरा यमुना एक्सप्रेस वे पर लड़ाकू विमान रिहर्सल कर चुके हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भी एयर स्ट्रिप बनाई गई है।

इस अभ्यास में भाग लेने वाले फाइटर जेट्स

राफेल: आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम और लंबी दूरी की मेटेओर मिसाइल से लैस, यह विमान सभी मौसम में ऑपरेशन की क्षमता रखता है।
SU-30 MKI: भारत-रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित यह ट्विन-सीटर फाइटर लंबी दूरी तक स्ट्राइक करने में सक्षम है और ब्रह्मोस जैसी मिसाइलें लेकर उड़ान भर सकता है।
मिराज-2000: फ्रेंच मूल का यह विमान हाई-स्पीड डीप स्ट्राइक में दक्ष है और न्यूक्लियर कैपेबल है।
मिग-29: यह तेज गति, ऊंची उड़ान और राडार चकमा देने की क्षमता वाला लड़ाकू विमान है।
जगुआर: यह ग्राउंड अटैक और एंटी-शिप मिशन में प्रयोग होने वाला सटीक स्ट्राइक विमान है।
C-130J सुपर हरक्यूलिस: यह भारी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट विशेष बलों की तैनाती, आपदा राहत और रेस्क्यू मिशन में प्रमुख भूमिका निभाता है।
AN-32: ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सामान और जवानों की ढुलाई के लिए उपयुक्त ट्रांसपोर्ट विमान।
MI-17 V5 हेलिकॉप्टर: सर्च एंड रेस्क्यू, मेडिकल एवैकुएशन और मानव सहायता कार्यों के लिए जरूरी बहुउद्देशीय हेलिकॉप्टर।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Articles

Back to top button