फिल्म शोले के गब्बर सिंह की बेटी है बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें!

फ़िल्म शोले लगभग हम सभी ने एक बार जरूर देखी होगी. इस फिल्म में गब्बर के डायलॉग आज भी काफी फेमस है. इस फ़िल्म में अभिनेताओ द्वारा निभाये गए किरदार लोग कभी भुला नही सकते है. क्योंकि शोले फ़िल्म के किरदार लोगो के दिल मे बस गए है और लोग चाह कर भी इस फ़िल्म और इनके किरदार को भुला नही सकते है.
आपको बता दे कि इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा सांबा, गब्बर सिंह और बसंती जैसे किरदार की मुख्य भूमिका में थे. लेकिन इनमें से सबसे ज्यादा पॉपुलर किरदार गब्बर सिंह का था. गब्बर के बारे में तो हम सभी जानते है लेकिन आज हम आपको बताने वाले है गब्बर सिंह की बेटी के बारे में।
आपको बता कि बॉलीवुड की ड्रामा फिल्म ‘शोले’ तो जरूर देखी होगी। यह फिल्म 15 अगस्त 1975 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था।
यह फिल्म हीरो के नहीं बल्कि विलेन गब्बर सिंह की एक्टिंग से ज्यादा फेमस हुई थी। जब भी शोले की बात होती है तो गब्बर सिंह का नाम सबसे पहले आता है। आज हम आपको फिल्म शोले में गब्बर सिंह के नाम से दहशत फैलाने वाले विलेन की खूबसूरत बेटी के बारे में बता रहे हैं जो बेहद खूबसूरत दिखती हैं।
इनका नाम अलहम खान है। अरहान खान स्टेज आर्टिस्ट रह चुकी हैं। खबरों के मुताबिक आलम खान अभिनेत्री के रूप में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करना चाहती हैं। फिलहाल बॉलीवुड में अलहम खान को लेकर काफी चर्चा है। क्योंकि वह कई सालों बाद अचानक पर्दे पर आने के बारे में सोच रही हैं।
आपको बता दें कि अलहम खान ने जफर कराचीवाला से 2011 में शादी की थी। खबरों के मुताबिक अलहम बॉलीवुड फिल्म ‘मिस इंडिया’ में लीड रोल में नज़र आएंगी।
The limb should be in a neutral position, neither elevated or in a dependent position clomid over the internet Worms, bacteria and micronutrients an elegant model of our diet