States

राहुल गाँधी का सीकर दोरा कल, खाटू श्याम जी मंदिर के दर्शन पर अभी भी बना हुआ है संशय

Rahul Gandhi Sikar Kota Rajasthan : राहुल गांधी आज से राजस्थान दौरे पर है. इस दोरान राहुल गांधी 25 अक्टूबर को सीकर दौर पर रहेंगे. लेकिन राहुल गाँधी का सीकर में खाटू श्याम जी मंदिर में उनके दर्शन का कार्यक्रम फिलहाल खटाई में पड़ता नजर आ रहा है। एआईसीसी की ओर से जारी सूचना में खाटू श्याम जी मंदिर दर्शन के कार्यक्रम की जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दे कि दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 24 को झालावाड़ पहुचे है। यहां प्रवीण स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे और रोड शो के जरिए सुकेत, ढाबेदा और रामगंज मंडी में नुक्कड़ सभा कर कोटा में देर रात एक सभा को सम्बोधित करेंगे और वहीं विश्राम करेंगे। आपको बता दे कि इसके बाद 25 अक्टूबर की सुबह कोटा में महिला कांग्रेस के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीकर के लिए रवाना होंगे। सीकर में राहुल जिला परिषद स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे। सीकर के बाद राहुल का जयपुर होते हुए दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस पूरी तैयारियों में जुट गई है। वहीं दूसरी तरफ इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट सीकर के दौरे पर हैं। सीकर में राहुल गांधी का खाटू श्याम जी मंदिर जाने का कार्यक्रम है। आपको बता दे कि इसके अलावा पायलट सीकर में रोड शो व सभा की तैयारियों का भी जायजा लेंगे। राहुल गांधी 25 से राजस्थान के सीकर कोटा बारा और झालावाड़ के दौरे पर रहेंगे। आचार संहिता लगने के बाद राजस्थान में राहुल गांधी का यह दूसरा दौरा है।

राहुल गाँधी का राजस्थान दोरा (Rahul Gandhi Sikar Kota Rajasthan)

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के चौकीदार ने सीबीआई के डायरेक्टर को हटाया, क्योकिं सीबीआई राफेल पर सवाल उठा रहा था। बुधवार को दो दिन के दौरे पर राजस्थान पहुंचे राहुल ने कहा मोदी जी के लंब-लंबे भाषण होते हैं। सूट-बूट वाले लोग दिखाई देते हैं। मोदी और वसुंधरा की फोटो किसी किसान के साथ देखी है। ललित मोदी लंदन में बैठा है। उसने आपके सीएम के बेटे को करोड़ों रुपए दिए। आपको बता दे कि जब राहुल गांधी ने राफेल डील और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बोले तो लोग तालियां बजाने लगे। इस पर राहुल ने कहा कि अब ताली बजाने से कुछ नहीं होगा, बटन दबाने से होगा। कुछ पुलिस वाले हंसने लगे तो राहुल ने बोला देखों पुलिस वाले भी हंस रहे हैं। इन्हें भी पता है। उन्होंने कहा किसान को पानी नहीं मिलेगा। बिजली नहीं मिलेगी। सही दाम नहीं मिलेगा। बोनस नहीं मिलेगा। किसान बीमा का पैसा देता है वो भी उसे वापस नहीं मिलता। पिछले 5 साल में किसान का एक पैसा माफ नहीं किया है मोदी जी ने और वसुंधरा ने। किसान का कर्जा होता है तो उसे कहा जाता है कि तुम डिफॉल्टर हो। वहीं देश के बड़े बिजनेसमैन का कर्जा होता है तो बैंक लाल कपड़ा बिछा कर पूछते हैं कैसे हो।

Rahul Gandhi Sikar Kota Rajasthan, Rahul Gandhi IN Sikar Rajasthan, Rahul Gandhi In Kota Rajasthan, Rahul Gandhi In KhatuShyamji Sikar

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button