Business

Indian Railways: रेलवे का बड़ा ऐलान, देशभर में दौड़ेंगी 100 अमृत भारत ट्रेनें…

रेलवे की नई सौगात: 100 अमृत भारत ट्रेनें जल्द होंगी शुरू, क्‍या है रेलवे का प्‍लान?

Indian Railways: रेलवे म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से यात्र‍ियों की सुव‍िधाओं पर लगातार काम क‍िया जा रहा है. सेमी हाई स्‍पीड ट्रेनों के संचालन से यात्र‍ियों को सफर करने में सहूल‍ियत होने के साथ ही आवागमन में कम समय लग रहा है. रेलवे मंत्रालय, प्रधानमंत्री मोदी के भविष्य के लिए तैयार रेल नेटवर्क के दृष्टिकोण के तहत देशभर में 100 आधुनिक और हाई-टेक अमृत भारत ट्रेनें शुरू करने के प्‍लान पर काम कर रहा है. ये ट्रेनें म‍िड‍िल क्‍लास और आर्थिक रूप से कमजोर यात्रियों को सुरक्ष‍ित अनुभव प्रदान करेंगी.

चार नई ट्रेनें कहां से कहां तक चलेंगी?
आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई को बिहार से चार नई अमृत भारत ट्रेनों का उद्घाटन किया. इन ट्रेनों को हरी झंडी द‍िखाए जाने के बाद देश में चल रहीं अमृत भारत ट्रेनों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. पहले तीन अमृत भारत ट्रेनें चल रही थीं, ज‍िनमें दो बिहार के उत्तरी और पूर्वी क्षेत्रों में थीं. नई ट्रेनों का संचालन राजेंद्र नगर (पटना)-नई दिल्ली, बापूधाम मोतिहारी-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा-लखनऊ (गोमती नगर) और मालदा टाउन-लखनऊ (गोमती नगर) के बीच क‍िया जाएगा.

अमृत भारत ट्रेनों में यात्रियों को क्‍या सुविधाएं म‍िलेंगी?
अमृत भारत ट्रेनों में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं हैं. इन ट्रेनों में फोल्डेबल स्‍नैक टेबल, मोबाइल होल्डर, बॉटल होल्डर, तेज मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक सीटें, रेडियम से रोशनी वाली फर्श स्ट्रिप्स और एयरलाइन की तरह लाइटिंग है, जो अंधेरे में रास्ता को दिखाती है. इन ट्रेनों में एयर स्प्रिंग बॉडी भी है, जो झटकों में आरामदायक सफर का अनुभव देती है. इसके अलावा ट्रेनों में दिव्यांगजनों के लिए स्‍पेशल टॉयलेट, इलेक्ट्रो-न्यूमेटिक फ्लशिंग सिस्टम और ऑटोमेट‍िक साबुन डिस्पेंसर भी लगे हैं.

सुरक्षा के ह‍िसाब से अमृत भारत कैसी है?
बता दे कि अमृत भारत ट्रेनों में यात्र‍ियों की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए EP-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम, सील्ड गैंगवे और वैक्यूम इवैक्यूएशन सिस्टम लगाया गया है. बिहार में चल रही इन ट्रेनों के हर कोच में टॉक-बैक यूनिट और नॉन-एसी कोच में पहली बार फायर डिटेक्शन सिस्टम है. इन सुविधाओं से यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूती म‍िलती है. रेलवे अधिकारी के अनुसार चार नई अमृत भारत ट्रेनों से हर महीने 5-6 लाख म‍िड‍िल क्‍लास और आर्थिक रूप से कमजोर लोग यात्रा कर सकेंगे. ट्रेने किफायती होने के साथ ही आरामदायक और सुरक्षित सफर के ल‍िए संचाल‍ित की गई हैं.

मेक इन इंडिया को कैसे म‍िलेगी मजबूती?
अमृत भारत ट्रेनों को पूरी तरह स्वदेशी तकनीक के साथ ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत तैयार क‍िया जा रहा है. इनकी रफ्तार 130 किमी प्रति घंटा की होगी. एक सीन‍ियर रेलवे अधिकारी ने बताया कि इन ट्रेनों का मकसद म‍िड‍िल क्‍लास और गरीब यात्रियों को तेज, सुरक्षित और किफायती रेल सर्व‍िस मुहैया कराना है. रेलवे म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से मौजूदा साल और अगले साल यानी 2026 में 100 नई अमृत भारत ट्रेनें शुरू करने का प्‍लान कर रहा है.

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Articles

Back to top button