कोटा के ओमप्रकाश ने किया JEE Mains 2025 में टॉप, ऑल इंडिया टॉपर बने एलन कोटा के छात्र
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेंस अप्रैल सेशन के रिजल्ट के साथ ही ऑल इंडिया रैंक और एडवांस्ड की एलिजिबिलिटी रिलीज कर दी। ओमप्रकाश बेहरा ने ऑल इंडिया में पहली पोजिशन हासिल की है।

JEE Mains 2025 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा JEE Mains 2025 Result 18 अप्रैल देर रात जारी किया गया। JEE main 2025 result में देशभर के लाखों छात्रों को पीछे छोड़ते हुए ओमप्रकाश बेहरा ने परफेक्ट स्कोर के साथ ऑल इंडिया टॉप किया है। ओमप्रकाश एलन करियर इंस्टीट्यूट कोटा के रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट हैं और उन्होंने जेईई मेंस जनवरी सेशन में 300 में से 300 अंक हासिल किए हैं। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर निवासी ओमप्रकाश का परिवार शिक्षा क्षेत्र से जुड़ा है। ओमप्रकाश के पिता कमलकांत बेहरा ओडिशा प्रशासनिक सेवा में हैं, वहीं मां स्मिता रानी बेहरा कॉलेज में लेक्चरर हैं। बेटे की पढ़ाई के लिए वे पिछले तीन साल से कोटा में ही उसके साथ रह रही हैं। ओमप्रकाश का जन्म 12 जनवरी 2008 को हुआ था और वे दसवीं कक्षा में 92 प्रतिशत अंक हासिल कर चुके हैं।

आपको बता दे की ओमप्रकाश में अपनी सफलता का श्रेय इंस्टीट्यूट एलन कोटा की पढ़ाई प्रणाली को देते हुए ओमप्रकाश कहते हैं कि यहां की फैकल्टीज बहुत अनुभवी हैं और स्टडी मटीरियल बेहद सटीक होता है। वीकली टेस्ट से मुझे अपनी कमजोरियां समझने में मदद मिली और हर टेस्ट के बाद सेल्फ एनालिसिस कर गलतियों को सुधारने का प्रयास करता रहा।ओमप्रकाश ने बताया अपना सक्सेस मंत्र – ‘जो हो चुका है उस पर नहीं, जो हो रहा है उस पर फोकस करो। ओमप्रकाश का मानना है कि मोबाइल फोन छात्रों का ध्यान भटकाते हैं। इसलिए उन्होंने खुद से दूरी बनाई हुई है। वे रोजाना 8 से 9 घंटे की सेल्फ स्टडी करते हैं। JEE Mains 2025 Result
आईआईटी मुंबई के लिए लक्ष्य तय
अब ओमप्रकाश जेईई एडवांस्ड की तैयारी में जुटे हुए हैं। उनका लक्ष्य है कि वे आईआईटी मुंबई से कंप्यूटर साइंस में बीटेक करें। खाली समय में उन्हें नॉवेल्स पढ़ना पसंद है। JEE Mains 2025 Result
ओमप्रकाश की मां स्मिता रानी बेहरा ने बेटे की पढ़ाई के लिए अपने करियर से तीन साल का ब्रेक लिया और कोटा आकर उसकी देखभाल की। मां के इस समर्पण को ओमप्रकाश अपनी सफलता में बेहद अहम मानते हैं।