Advertisement
Latest News

BSF Jawan: पाकिस्तान को बड़ा झटका, BSF ने घुसपैठ कर रहे 7 आतंकी मारे गए…

सीमा पर बड़ी सफलता, BSF ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 7 आतंकी मारे गए

BSF Jawan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान को भारत ने एक और बड़ा झटका दिया है. जम्मू-कश्मीर के सांबा में इंटरनेशनल बॉर्डर पर BSF को बड़ी कामयाबी मिली है. BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है.इसके साथ ही भारत के BSF के जवानों ने सीमा पर घुसपैठ कर रहे कई आतंकियों को मार गिराया है। भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच BSF यानी सीमा सुरक्षा बल ने सांबा जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ के एक बड़े प्रयास को नाकाम कर दिया.

 

आपको बता दे कि BSF ने सात आतंकियों की लाशें बिछा दी हैं. इन आतंकियों की पहचान जैश के आतंकवादियों के रूप में हुई है. यह घटना 8 मई की रात करीब 11 बजे की है. रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान अपने आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराना चाहता था. तभी BSF की नजर पड़ गई. BSF ने अंधाधुंध गोलियों की बरसात कर दी. इसमें जैश-ए-मोहम्मद के 7 आतंकी ढेर हो गए.

बता दे कि भारत में घुसपैठ की यह कोशिश ऐसे दिन में हुई है, जब भारत ने जम्मू, पठानकोट, उधमपुर और कुछ अन्य स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से किए गए हमलों को विफल कर दिया. पाकिस्तान एक ओर आधी रात को आसमान से ड्रोन भेज रहा था. सीमा पार से गोलियों की बौछार कर रहा था. दूसरी ओर इसकी आड़ में वह आतंकियों को भारत में भेज रहा था. तभी BSF के सामने उसकी चाल पकड़ी गई और आतंकी ढेर हो गए

इस बीच रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों के हमलों को नष्ट करने की पुष्टि की. रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य स्टेशनों को आज (गुरुवार को) जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों द्वारा निशाना बनाया गया. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. वह अब ड्रोन और मिसाइल से अटैक कर रहा है. भारत इसका मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Articles

Back to top button