Advertisement
Politics

आज से शुरू होगा राजस्थान सीएम का शेखावाटी दौरा, कई बड़े ऐलान कर सकते हैं भजनलाल शर्मा!

तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रहेंगे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

CM Bhajan Lal Sharma Shekhawati Visit : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा(CM Bhajanlal Sharma) आज से शेखावाटी के तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे सीकर, झुंझुनूं और चूरू जिलों की 18 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलेंगे। सीएम भजनलाल शर्मा के शेखावाटी दौरे से पहले प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, ओर साथ ही इन तय मार्गों पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सीएम का जोरदार स्वागत करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

CM Bhajan Lal Sharma Shekhawati Visit
CM Bhajan Lal Sharma Shekhawati Visit

आपको बता दे कि इस दौरे के पहले दिन CM Bhajanlal Sharma सीकर जाएंगे।जहां वे शहर के सर्किट हाउस में यमुना जल परियोजना को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे ओर इसके बाद वे सर्किट हाउस के पास यूआईटी परिसर में जनसुनवाई करेंगे. जनसुनवाई के बाद वे लक्ष्मणगढ़ होते हुए फतेहपुर के लिए रवाना होंगे. और जहां वह रात्रि विश्राम के लिए रुकेंगे। इन तीन दिनों में वे 10 से ज्यादा सरकारी बैठकें और जनसुनवाई करेंगे.

3 दिन तक CM का यहां रहेगा दौरा (CM Bhajan Lal Sharma Shekhawati Visit)

19 अप्रैल: जयपुर से रवाना होकर आमेर, चौमूं , श्रीमाधोपुर, खंडेला, नीमकाथाना, धोद, लक्ष्मणगढ़ और फतेहपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

20 अप्रैल: मंडावा, नवलगढ़, झुंझुनूं, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, सूरजगढ़ और पिलानी.

21 अप्रैल: मलसीसर डैम निरीक्षण, चूरू में संकल्प दिवस और फागी में धन्ना भगत जयंती समारोह में शामिल होंगे.

पेयजल और सिंचाई समस्या का स्थाई समाधान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के प्रयासों से यमुना जल समझौते की पहली किस्त शेखावाटी पहुंचने वाली है. इससे शेखावटी चुरू, सीकर और झुझनु   में पेयजल और सिंचाई की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा. इस बारे में सीएम (CM Bhajanlal Sharma) का कहना है कि “30 साल तक कांग्रेस ने सिर्फ वादे किए, हमने आते ही यमुना जल समझौते को लागू करने की पहल की। ​​यह सिर्फ पानी नहीं, भरोसे की धारा है.”

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Articles

Back to top button