Advertisement
Latest News

Happy Passia: अमेरिका से भारत लाया जाएगा हैप्पी पासिया, 24 केस दर्ज, पंजाब धमाकों का मास्टरमाइंड…

अमेरिका से भारत लाया जाएगा आतंकी हैप्पी पासिया, पंजाब में बम धमाकों का है मास्टरमाइंड; 24 से ज्यादा केस दर्ज

Happy Passia: गैंगस्टर से आतंकी बने हरप्रीत सिंह उर्फ Happy Passia को अमेरिका से भारत लाने की तैयारी प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी है। जल्द ही उसे प्रत्यार्पण कर भारत लाया जाएगा। दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामलों में वांछित बब्बर खालसा के कुख्यात आतंकी हैप्पी पासिया को जल्द भारत लाया जा रहा है। कुछ समय पहले अमेरिका खुफिया एजेंसी FBI ने इसे गिरफ्तार कर फोटो वायरल की थी।

आपको बता दे कि मूल रूप से अमृतसर (देहात) पुलिस के रमदास थाने के अधीन आने वाले पासिया गांव का रहने वाला हरप्रीत सिंह उर्फ Happy Passia कुछ साल पहले विदेश भाग गया था। जिसके बाद से वह विदेश से ही आतंकी वारदातों का अंजाम दे रहा था। पसिया गांव भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित है।

चंडीगढ़ और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में ग्रेनेड हमलों के बाद पुलिस ने Happy Passia की मां और बहन को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी के बाद उसका गिरोह जीवन फौजी द्वारा चलाया जा रहा है। जीवन फौजी मूल रूप से होशियारपुर का रहने वाला है। दोनों आरोपितों ने मिलकर पंजाबभर के कारोबारियों को डरा धमका कर करोड़ों रुपये की रंगदारी वसूल की है।

NIA ने रखा था पांच लाख रुपये का इनाम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जनवरी 2025 में आरोपित पासिया के खिलाफ पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। आरोपित को चंडीगढ़ पर हुए आतंकी हमले में वांछित घोषित किया गया। इसके अलावा पंजाब पुलिस को भी आरोपित पिछले डेढ़ साल से वांटेड है।

Happy Passia will be brought to India from America, 24 cases registered
Happy Passia will be brought to India from America, 24 cases registered

बता दे कि आरोपित के खिलाफ गैंगवार, हेरोइन तस्करी, हथियार तस्करी और आईएसआई के साथ रिश्ते होने के आरोप में केस दर्ज हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर भी हैप्पी पासिया आतंकी वारदातों को अंजाम दे चुका है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Articles

Back to top button