EducationJobs

Himachal Pradesh Govt Jobs : हिमाचल प्रदेश सरकार 20 हजार युवाओं को देगी रोजगार, जल्द होगी भर्ती की प्रक्रिया शुरू!

Himachal Pradesh Govt Jobs : हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चुनाव जीतने से पहले राज्य के युवाओं को हर साल 20 हज़ार नौकरी देने का वादा किया था, युवाओं से किए गए उस वादे को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने व्यवधान किया है, दरअसल सरकार ने ग्रुपसी यानी क्लास थ्री की भर्तियों की प्रक्रिया तेज करने के लिए कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व आईएएस अधिकारी दीपक सानन समय पर अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। 

लेटेस्ट खबरों के मुताबिक क्लास थ्री की भर्तियों के लिए बनाई जाने वाली नई भर्ती एजेंसी को लेकर 15 जुलाई के आसपास रिपोर्ट सकती है, हालांकि जुलाई की शुरुआत में ही दीपक सानन कमेटी की रिपोर्ट जानी चाहिए थी लेकिन कमेटी की रिपोर्ट फाइनल नहीं थी, अब माना जा रहा है कि 15 जुलाई के आसपास कमेटी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट दे सकती है। 

Himachal Pradesh Govt Jobs : 

कमेटी के अध्यक्ष दीपक सानन ने बताया कि राज्य सरकार के कहने पर क्लास थ्री की पहली रिपोर्ट इसी महीने सरकार को सौंपी जानी है, उन्होंने ये भी बताया कि फाइनल रिपोर्ट आने में अभी और भी समय लगने वाला है क्योंकि इसमें केटेगरी वाइज एनालिसिस भी किया जा रहा है।

More Jobs : Rajasthan Govt Jobs 2023 : राजस्थान में होंगी करीब 6000 पदों पर भर्तियां, 10वीं पास युवा कर सकते हैं आवेदन!

कमेटी की रिपोर्ट लागू होने के बाद हिमाचल प्रदेश में सभी तरह की भर्तियां ओएमआर शीट के बजाय कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर हुआ करेंगी। दरअसल ओएमआर शीट पर हो रही परीक्षा पुरानी टेक्निक है और इसमें पेपर लीक होने की ज्यादा संभावना रहती है, इसलिए अब सीबीटी के जरिए परीक्षा करवाने का फैसला किया जा रहा है। 

राज्य सरकार को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के आधार पर परीक्षा करवाने के लिए राज्य में कंप्यूटर की रिक्वायरमेंट को पूरा करना होगा, इसके लिए सरकार किसी टेस्ट कंडक्टिंग एजेंसी से संपर्क कर सकती या फिर किसी प्राइवेट एजेंसी की मदद ली जा सकती है। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Neha Choudhary

Entertainment Editor at Dainik Times

Related Articles

Back to top button