चलती मेट्रो का गेट खोलकर कूदा एक आदमी, देखकर लोग बोले- कुछ ज्यादा ही जल्दी में था
चलती मेट्रो का गेट खोलकर कूदा एक आदमी, देखकर लोग बोले- कुछ ज्यादा ही जल्दी में था
आज ज्यादातर लोग मेट्रो में सफर करते हैं। आपको पता ही होगा कि मेट्रो की स्पीड कितनी तेज़ होती है और साथ ही मेट्रो के दरवाजे भी सख्ती से बंद होते हैं और कोई भी उसे कभी भी खोल नहीं सकता। लेकिन सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि एक शख्स अचानक चलती मेट्रो का गेट खोलता है और बाहर कूद जाता है। फिर जो हुआ वो देखकर तो आपको भी इस शख्स पर गुस्सा आएगा। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक शख्स ने पता नहीं कैसे मेट्रो का दरवाजा खोला और अचानक बाहर की ओर कूद गया और बाहर प्लेटफॉर्म पर वह बहुत बुरी तरह से गिरता है। शख्स जिस तरह से प्लेटफॉर्म पर गिरा, ये देखकर साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि शख्स को बहुत बुरी तरह से चोट लगी होगी।
इस वीडियो को देखकर लोग काफी गुस्से में हैं और शख्स को जमकर लताड़ भी लग रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसके मज़े भी ले रहे हैं। इस वीडियो को ट्विटर पर @AwardsDarwin_ नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- लगता है बेचारे को कुछ ज्यादा ही जल्दी थी। दूसरे ने लिखा- ये तो गया काम से।