Auto

Fortuner को टक्कर देने आ गई MG Monster, फीचर्स और कीमत सुन रह जाओगे हैरान

चीन की कार निर्माता कंपनी MG जल्द ही अपनी नई एसयूवी MG Monster को जल्द भारत में लॉन्च करने वाली है। खबरों की मानें तो MG इस एसयूवी पर पिछले कई सालों से काम कर रही थी। माना जा रहा है की इस एसयूवी के जरिए कंपनी सीधा Toyota Fortuner को टक्कर देगी। हालांकि पहले से ही MG की Globster मौजुद है जिसका सीधा मुकाबला Fortuner से ही है, लेकिन उसके सेल में कमी को देखते हुए इस एसयूवी को कंपनी लॉन्च कर रही है। Fortuner के सामने Globster पूरी तरह फ्लॉप साबित रही। आपको बता दें की इस बार नए Mg Monster में कई शानदार फीचर्स मिलने वाले है। कई ऑटो एक्सपर्ट का तो ये भी कहना है की ये MG Globster का ही नया अवतार होगा।

MG Monster इंजन

इस एसयूवी में आपको 2 लीटर का टर्बो 1996cc का इंजन मिलेगा, जो की 161ps से लेकर 373ps की पावर और 373NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ऑटो एक्सपर्ट की मानें तो कंपनी MG Globster के तर्ज पर ही इसमें इंजन देगी।

MG Monster Launch Date

इस एसयूवी के लॉन्चिंग को लेकर कंपनी के तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने तो नहीं आया है। लेकिन सूत्रों का मानना है की साल 2025 में ये एसयूीव भारत में लॉन्च होगी। अगले साल इसको कंपनी ऑटो एक्सपो में भी शोकेश कर सकती है।

MG Monster Features

आपको बता दे कि MG Monster में इस बार कई एडवांस और शानदार फीचर्स मिलने वाले है। साथ ही आपको बता दें की कम्फर्ट के मामले में भी ये एसयूवी कई लग्जरी कारों को टक्कर देगी। इसमें जो फीचर्स मिलने वाले है उसमें सनरूफ, मूनरूफ, बड़ा डिजिटल डिसप्ले, एंटी थेप्थ अलार्म, 360 कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ADAS, ट्रैकशन कंट्रोल, लेन असिस्ट, पिछे की सभी सीटो पर डिस्पले, एयर फिल्टर, वायरलेश स्मार्टफोन चार्जिंग, एप्पल कार प्ले,ABS, EBD जैसे तमाम फीचर्स शामिल है।

Read More : Tata Tiago EV भारत में हुई लॉन्च, कीमतें 8.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं

MG Monster Price

अभी इस एसयूवी की कीमत के लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन आपको बता दें की इसकी कीमत सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी एसयूवी में से एक Toyota Fortuner से कम होगी। और MG Monster Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने वाली है।

MG Monster Key Specifications & Features :

Engine 1996cc
Transmission Automatic
Max Power 373.55bhp@4000rpm
Fuel Type Diesel
Mileage 10-16 Kmpl
Seating Capacity 7
Length*Width*Height 4985*1926*1867 mm^3

MG Monster Features

  • Airbags (Driver, Passenger and Side Front)
  • Adjustable Front Passenger Seat
  • ABS
  • AC
  • Central Locking
  • Power Steering
  • Max Torque (478.5Nm@1500-2400rpm)

Neha Choudhary

Entertainment Editor at Dainik Times
Back to top button