मैं उस वीडियो को वायरल कर दूंगा, जिसमें केजरीवाल मनीष सिसोदिया के पैरों में गिड़गिड़ा कर कह रहे हैं कि मेरा नाम मत लेन- कपिल मिश्र
दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर आप और बीजेपी के बीच वार और पलटवार का सियासी संग्राम जारी है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ऑफर वाले बयान पर अब बीजेपी ने जवाब मांगा है। बीजेपी का कहना है कि यदि मनीष सिसोदिया आरोप लगा रहे हैं तो सबूत भी दें। जिसपर आप नेताओं का कहना है कि उनके पास कॉल की रिकॉर्डिंग मौजूद है समय आने पर उसे भी जारी किया जाएगा।
दरअसल पूरा मामला मनीष सिसोदिया के घर और उनके ठिकाने पर पड़ी सीबीआई की रेड को लेकर शुरु हुआ था। रेड के बाद सिसोदिया ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कहा था कि “मेरे पास बीजेपी का संदेश आया है- “आप” तोड़कर बीजेपी में आ जाओ, सारे CBI-ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा बीजेपी को जवाब है की- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो”।
मनीष सिसोदिया के इस आरोप पर बीजेपी भड़क गई और एक के बाद एक बड़े नेताओं ने आप और डिप्टी सीएम को घेरना शुरू कर दिया है। इस बीच बीजेपी नेता और दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर ऑफर वाले बयान की रिकॉर्डिंग की मांग की। मनोज तिवारी ने ट्वीट कर कहा- “मनीष का फोन तो CBI ले गई तो किसके फोन पर फोन या मैसेज आया? उसका नाम बताएं और उनका फोन भी जांच के लिए जमा करवाएं ताक़ि दूध का दूध और शराब का शराब हो जाए।”