Rajasthan Assembly Election 2023 : हनुमान बेनीवाल बोले – ‘राज्यपाल का पद बेकार, सचिन पायलट को लेकर कहीं बड़ी बात
Rajasthan Assembly Election 2023 : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल(Hanuman Beniwal) अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते है। हनुमान बेनीवाल मंगलवार को कहा कि राज्यपाल का पद बेकार है, क्योंकि उन पर बहुत खर्च होता है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर राज्यपालों को 80 साल की उम्र पार करने पर पद दिया जाता है. किसी नेता को मुख्यधारा की राजनीति से हटाने के लिए उन्हें राज्यपाल के पद पर बिठाया जाता है.
आपको बता दे कि हनुमान बेनीवाल(Hanuman Beniwal) ने आगे कहा, “वैसे भी राज्यपाल का पद बेकार है, इसमें बहुत खर्च होता है. इनके चाय, नाश्ते और खाने पर होने वाले खर्च को देखेंगे तो आप भी चौंक जाएंगे. जबकि इनका काम सरकार द्वारा लिखित में दी गई बातों को पढ़ने तक ही सीमित है, बल्कि सरकार को इसे खुद ही पढ़ना चाहिए. आखिर ये पोस्ट किसलिए है? इस छोटे से काम के लिए राज्यपाल? इसे ख़त्म किया जाना चाहिए, क्योंकि राज्यपाल केवल एक डाकिया का काम कर रहे हैं.”
सचिन पायलट(Sachin Pilot) पर बोला हमला : Rajasthan Assembly Election 2023
हनुमान बेनीवाल यहीं नहीं रुके और उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट पर भी हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अपनी ही छवि खराब की है. बेनीवाल ने मंगलवार को जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “अगर पायलट ने समय रहते अपनी पार्टी छोड़ दी होती तो आरएलपी और सचिन पायलट मिलकर राजस्थान में 100 सीटें जीतते.”
‘सरकार के खिलाफ निकालेंगे रैली’ : हनुमान बेनीवाल
बेनीवाल राजस्थान में छात्र संघ चुनाव रद्द होने पर जयपुर में छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे है। बेनीवाल ने कहा, “छात्रसंघ चुनाव रद्द करने किए जाने के कारण वह राज्य सरकार से काफी नाराज हैं. उन्होंने कहा, “अब हम जिला स्तर पर सरकार के खिलाफ रैली निकालेंगे. इसके साथ ही 14 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में छात्र पंचायत का आयोजन किया जाएगा. इसमें एक लाख से ज्यादा युवा हिस्सा लेंगे यह.”