Russia visit: PM मोदी का रूस दौरा रद्द, विक्ट्री डे परेड में होना था शामिल..
PAK से तनाव के बीच विक्ट्री डे परेड में रूस नहीं जाएंगे पीएम मोदी

Russia visit: पाकिस्तान से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रूस दौरा रद्द हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी को 9 मई को रूस की विक्ट्री डे परेड में शामिल होना था. रूस की राजधानी मॉस्को में ये आयोजन होना है. क्रेमलिन ने पीएम मोदी का दौरा रद्द होने की जानकारी दी.

आपको बता दे कि द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी पर रूस की विजय की ये 80वीं वर्षगांठ है. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी भले ही मौजूद नहीं होंगे, लेकिन भारत का प्रतिनिधित्व एक राजनयिक प्रतिनिधि के माध्यम से किया जाएगा. दिमित्री पेसकोव ने यह नहीं बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की जगह कौन सा भारतीय अधिकारी शामिल होगा या किस स्तर का अधिकारी होगा. रूस ने पीएम नरेंद्र मोदी को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया था. दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया था.
विक्ट्री डे परेड
मॉस्को में हर साल 9 मई को विक्ट्री डे परेड होती है. रेड स्क्वायर पर इसका आयोजन होता है. रूसी सशस्त्र बलों की यह परेड बहुत महत्व रखती है, जिसमें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हैं और मुख्य भाषण देते हैं. इस कार्यक्रम के जरिए रूस अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करता है. यह परेड द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर रूस की निर्णायक जीत की याद के रूप में होती है.
भारत-पाक के बीच तनाव
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति है. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर लोगों की हत्या की. हमले के बाद देश में पाकिस्तान को लेकर गुस्सा है. पाकिस्तान पर एक्शन की मांग की जा रही है. मोदी सरकार अब तक पाकिस्तान पर कई बड़े फैसले ले चुकी है, जिसमें सिंधु जल समझौता रद्द करना भी शामिल है. इसके अलावा उसने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों में भी कटौती कर दी है.