सचिन पायलट ने खोली पोल, बताया कौन होगा कांग्रेस पार्टी का अगला पीएम, बोले- पार्टी का आदेश सबके लिए सर्वमान्य
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आजकल विपक्ष की कम और अपने ही नेताओं की बयानबाजी से ज्यादा घिरा हुआ है। वहीं, पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा? इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। कहा यह भी जा रहा है कि इस बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर कोई गैर गांधी परिवार से बैठेगा।
जिसको लेकर अशोक गहलोत, शशि थरूर समेत कुछ बड़े नेताओं के नाम सामने भी आ रहे हैं। अब सचिन पायलट ने भी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर बयान दिया है। पायलट ने कहा है कि अक्टूबर में तस्वीर साफ हो जाएगी कि कांग्रेस की कमान किसके हाथ में होगी।
राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर जारी अटकलों पर कहा कि ‘राजनीति में जो दिखता है वह होता नहीं और अक्टूबर में सब साफ हो जाएगा कि कौन पार्टी अध्यक्ष होगा।’ इसके साथ ही उन्होंने गुलाम नबी आजाद सहित कई नेताओं के कांग्रेस छोड़कर जाने के सवाल पर कहा कि जनता और समय तय करेगा कि इन लोगों का फैसला सही था या गलत। उन्होंने कहा कि पार्टी में चाहे वह हों या कोई और पार्टी का आदेश सबके लिए सर्वमान्य है।
इस दौरान सचिन पायलट ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि-कांग्रेस में खुले माहौल में चुनाव प्रक्रिया कराने का इतिहास रहा है, उसे हम बनाए हुए हैं। ‘बाकी किसी भी राजनीतिक दल में, खासकर खुद को दुनिया का सबसे बड़ा दल बताने वाली बीजेपी में नियुक्ति होती कैसे हैं, मैं यह पूछना चाहता हूं , अध्यक्ष को कौन चुनता है, कौन नामांकन भरता है? आज तक मैंने देखा नहीं कि वहां कोई पर्चा दाखिल कर उम्मीदवारी कर रहा हो…’