प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से 600 संविदाकर्मियों को निकालने के विरोध में धरने पर बैठे हैं। इस दौरान शिवपाल यादव ने सैफई यूनिवर्सिटी की बदहाली को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने की बात भी कही। धरने में उनके साथ उनके पुत्र और प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव और संविदा कर्मचारी भी मौजूद रहे। वहीं, एक बार फिर शिवपाल का भतीजे अखिलेश यादव को लेकर दर्द छलका।
बता दें कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में पूर्व सैनिक कल्याण निगम से संबद्ध 587 कर्मचारी छंटनी और वेतन कटौती के विरोध में धरने पर बैठे हैं। इस मौके पर शिवपाल भी उनके साथ धरने पर बैठकर उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि यह यूनिवर्सिटी नेताजी का सपना है और हम इसको बर्बाद नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। इस मामले को लेकर उन्होंने सीएम योगी से मिलकर इसका निस्तारण करने की बात कही।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए शिवपाल सिंह यादव का भतीजे अखिलेश यादव को लेकर एक बार फिर दर्द छलका। इशारों ही इशारों बिना नाम लिए उन्होंने अखिलेश को सैफई की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि यदि आज अपनी सरकार होती तो हम लोगों को यह दिन न देखना पड़ता।’ नेता जी का सपना इस तरह से बर्बाद नहीं होता।
शिवपाल ने आगे कहा, ‘सरकार क्यों नहीं बनी सबको पता है, हमने तो एक ही सीट पर तसल्ली कर ली, फिर भी वो सरकार नहीं बना पाए तो इसमें मेरी कोई गलती नहीं। अगर हमें जिम्मेदारी मिली होती और हर मंडल में एक- एक सीट साथ में एक हेलीकॉप्टर दे देते तो हर विधानसभा में सपा के 20 हजार वोट बढ़ जाते।’ और आज हमारी सरकार होती।