Surya Kumar Yadav को BCCI ने दी बड़ी जिम्मेदारी…
Surya Kumar Yadav भारतीय T-20 इंटरनेशनल टीम के 11वें कप्तान चुने गए हैं। आयरलैंड दौरे पर खेली जाने वाली 3 मुकाबलों की T-20 सीरीज में हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। BCCI ने Surya Kumar Yadav पर कप्तानी का दांव खेला है क्योंकि चयनकर्ताओं को सूर्या के अनुभव पर विश्वास है। सिलेक्टर्स का मानना है कि T-20 इंटरनेशनल की ICC रैंकिंग में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया को इस फॉर्मेट में नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं। 2023 ODI वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया का अगला बड़ा मिशन 2024 में खेला जाने वाला T-20 वर्ल्ड कप होगा। भारत अंतिम पांच बार इस टूर्नामेंट को नहीं जीत सका है। अब तक 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप खेला गया है, लेकिन सीजन 1 को छोड़कर पांचों दफा टीम इंडिया को शिकस्त नसीब हुई है।
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर T-20 वर्ल्ड कप जीता था। इसके बाद से भारत को इस फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में निराशा ही हाथ लगी है। चयनकर्ता इस बार वर्ल्ड कप की तैयारी में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते। Surya Kumar Yadav को कप्तानी सौंपी जाने से पहले उनके आंकड़ों पर चर्चा हुई। सूर्या ने 48 T-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की 46 पारियों में 175.76 स्ट्राइक रेट से 1675 रन बनाए हैं। इस दौरान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 13 अर्धशतक और 3 शतक आए हैं। सूर्या ने T-20 इंटरनेशनल में 150 चौके और 96 छक्के लगाए हैं। चयनकर्ताओं की रणनीति यह है कि भारत की T-20 टीम को आक्रामक क्रिकेट खेलने की छूट दी जाए। ऐसे में सूर्यकुमार यादव सर्वश्रेष्ठ कप्तान साबित हो सकते हैं।
श्रेयस अय्यर की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज सीरीज Surya Kumar Yadav के लिए वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से बेहद अहम होने जा रही है। सूर्या ने अबतक 23 ODI मैचों की 21 पारियों में 2 अर्धशतकों की मदद से 433 रन बनाए हैं। आखिरी बार टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने मैदान पर उतरी थी, जहां पर सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा था। ऐसे में सूर्या को वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड कप की टीम में दावा ठोकना होगा। हालांकि चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव की स्पिन खेलने की क्षमता से भलीभांति परिचित हैं और ऐसे में हिंदुस्तान में होने जा रहे ODI वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव उनकी पहली पसंद हैं। अगर सूर्या विंडीज दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो फिर उनकी जगह ODI वर्ल्ड कप टीम में लगभग पक्की हो जाएगी। उम्मीद है कि विंडीज दौरे पर सूर्या का बल्ला जमकर बोलेगा। विपक्षी गेंदबाजों का धागा खोलेगा।