बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश नीतीश कुमार इस समय मिशन 2024 को लेकर दिल्ली दौरे पर हैं। दौरे पर वह विपक्षी दलों को एक साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान नीतीश कुमार ने आज मंगलवार को सीपीआई नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष को एकजुट होकर संविधान की रक्षा करनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो पीएम पद के लिए इच्छुक नहीं हैं।
https://twitter.com/vinraj797/status/1567071715100065795/photo/1?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1567071715100065795%7Ctwgr%5E24a6ac85a6fad21bb98334eef711f985b0875676%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fdainikkhabarlive.com%2Fnitish-kumar-meets-delhi-cm-arvind-kejriwal%2F
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस समय अपने तीन दिवसीय दौरे के तहत राजधानी दिल्ली में हैं। 5 सितंबर को एयरपोर्ट से निकलते ही नीतीश राहुल गांधी से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। जहां दोनों के बीच बातचीत हुई। इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने भी आए और कहा कि- वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगे।
नीतीश ने यह भी कहा कि वह विपक्ष के बाकी नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। बता दें कि इसी सिलसिले में नतीशी कुमार ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकत की है। इस दौरान दोनों 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श कर सकते हैं।
दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार ने कहा कि- ”चार पार्टी के नेताओं से मिलना ही है, सब से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यह है कि हम सब विपक्ष के लोग एक साथ रहें, सब लोग साथ हो जाएंगे तो अच्छा माहौल होगा।” इसके साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि- ”कोई काम हो रहा है आप बताएं, विकास का कोई काम हो रहा है? रीजनल पार्टी को कमजोर करने का काम बखूबी हो रहा है। हमारी इच्छा है कि अधिक से अधिक विपक्ष के नेता एक साथ हो जाए तो अच्छा होगा, हम उसका प्रयास करेंगे।”