उर्वशी रौतेला ने साधा ऋषभ पंत पर निशाना
उर्वशी रौतेला ने साधा ऋषभ पंत पर निशाना
भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ऋषभ पंत और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बीच नई कांटेर्वर्सी जारी है। लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। उर्वशी रौतेला ने अपने इंटरव्यू में mr. RP शब्द का इस्तेमाल किया और कहा “वो मुझसे मिलना चाहते थे और वो लॉबी में मेरा वेट कर रहे थे। मैं बहुत थक चुकी थी और मैं सो गयी। मुझे पाता ही नहीं चला की मुझे कॉल आ रहा है।”
मुश्किल में ऋषभ पंत
आपको बता दे की इसके बाद विवाद बढ़ता गया और लोगों ने RP से ऋषभ पंत को ट्रोल करना शुरू किया। तभी एक स्टोरी इंस्टा पर वायरल हुई जिसमे ऋषभ पंत द्वारा बताया गया की ‘हैशटैग मेरा पीछा छोड़ दो बहन और हैशटैग झूठ की भी हद होती है’ लिखा था। जिसके बाद ही उर्वशी ने सोशल मीडिया पे पोस्ट किया और लिखा “‘छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहििए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम होऊं विथ यंग किड्डो डार्लिंग तेरे लिए हैशटैग रक्षाबंधन मुबारक हो” साथ ही #RPCHOTUBHAIYYA #COUGARHUNTER #DONTTAKEADVANTAGEOFSILENTGIRL
ऋषभ ने तोड़ी चुप्पी
इतना सब होने के बाद पंत भी खामोश न रहे और उन्होंने भी इसका जवाब देते हुए कहा “कितना मज़ाकिया है कि लोग इंटरव्यू में झूठ बालते हैं कुछ प्रसिद्धि और हैडलाइन में बनी रहने के लिए। कितना दुखदायी है कि कुछ लोग नाम और प्रसिद्धि के कितने भूखे हैं। उन्हें मेरी शुभकामनाएं” हैशटैग मेरा पीछा छोड़ो बहन। हैशटैग झूठ की भी लिमिट होती है। हालांकि ऋषभ पंत ने इस स्टोरी को 7 मिनट बाद ही डिलीट कर दिया लेकिन लोगों ने तब तक स्क्रीनशॉट ले लिया और ट्रोल करना शुरू कर दिया। 2018 में भी इन दोनों का नाम सामने आया था। है