CelebrityEntertainmentFeaturedFinanceFoodHealthLatest NewsLifeStyleMake-upMusic

महिलाओं ने साड़ी पहन कर किया यह बैली डांस, “टिप-टिप बरसा पानी” से लगा दी उन्होंने आग

भारत में किसी भी फंक्शन या पार्टी में डांस का तड़का बिना मिर्च मसाले के साथ लगे ऐसा हो ही नहीं सकता। डांस के साथ ही महफिल पर चार चांद लग जाते हैं और डांस अगर ऐसा हो जैसा कि इस वीडियो में है तो फिर क्या ही कहने। इस वायरल हो रहे वीडियो में फिल्मी गानों पर तीन महिलाएं साड़ी पहने बेली डांस करती नजर आ रही हैं। यूट्यूब पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक समारोह के दौरान तीन महिलाएं डांस कर रही हैं। इन महिलाओं के चारों तरफ खड़े लोग इन्हें चीयर्स करते नजर आ रहे हैं। इन तीनों को भारतीय परिधान साड़ी पहने बेली डांस करते देखा जा सकता है। वीडियो के पहले हिस्से में ये तीनों साउथ की फेमस फिल्म पुष्पा के एक गाने “ऊ अंतावा” पर कमर मटकाती दिखाई देती हैं। बैली डांस खुद मे ही एक कला है।

 

देखा आपने कैसे ये महिलाएं कमर लचकाती सुंदर तरीके से बेली डांस कर रही है। वीडियो के दूसरे हिस्से में आपने इनको अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माए गए फिल्म मोहरा के पॉपुलर रेन डांस नंबर एक पर “टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करते देखा। इस गाने पर इनके किए गए डांस मूव्स ने महफिल में आग लगा दी है। इन तीनों को दोनों गानों में इस्तेमाल किए गए डांस स्टेप्स भी करते देखा जा सकता है। यूजर्स इनके बेली डांस वीडियो की तारीफ करते थक ही नहीं रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button