EntertainmentFeaturedLatest NewsLifeStyleMarketingPolitics

इस सप्ताह टेक में क्या रहा खास, किसका हुआ डाटा लीक और किसने किया नया प्रोडक्ट लॉन्च।

इस सप्ताह टेक में क्या रहा खास, किसका हुआ डाटा लीक और किसने किया नया प्रोडक्ट लॉन्च।

 

भारतीय टेक्नोलॉजी बाजार में लगातार एक से बढ़कर एक नए डिवाइस लॉन्च हो रहे हैं। हफ्तेभर भारत में 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से लेकर सोशल मीडिया की उठा-पटक तक और BGMI बैन से लेकर लेटेस्ट स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तक बहुत सारे टेक्नोलॉजी के इवेंट हुए। यदि आप भी इंटरनेट की दुनिया की सारी टेक डिटेल जानना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है।

ट्वीटर को पड़ी मात 

25 जुलाई को ट्विटर के करीब 5.4 मिलियन यानी 54 लाख यूजर्स का निजी डाटा लीक हुआ था। यह डाटा लीक उसी बग के कारण हुआ था जिसके लिए बग बाउंट प्रोग्राम के तहत zhirinovskiy नाम के हैकर को ट्विटर ने 5,040 डॉलर यानी 4,02,386 रुपये दिए थे। ट्विटर के इस बग के कारण यूजर्स के फोन नंबर, ई-मेल, आईडी, नाम और एड्रेस लीक हुए थे।

सोनी ने लॉन्च की नई सीरीज 

25 जुलाई को सोनी ने अपनी नई टीवी सीरीज Sony XR OLED A80K TV को भारत में लॉन्च किया था। इस टीवी सीरीज के तहत सोनी ने 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच वेरियंट को पेश किया है। Sony XR OLED A80K TV अल्ट्रा एचडी OLED पेनल और कोग्निटिव प्रोसेसर XR के साथ पेश की गई। टीवी में एचडीआर और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है।

5जी स्पेक्ट्रम नीलामी की हुई शुरुआत

भारत में 26 जुलाई से 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी शुरू की गई। नीलामी में अब तक 1.5 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है। साथ ही 5जी के साथ टेलीकॉम मार्केट में अडानी ग्रुप की एंट्री भी होने वाली है। इस नीलामी में देश के कई दिग्गज बिजनेस मैन जैसे मुकेश अंबानी (रिलायंस जियो), सुनील भारती मित्तल (भारती एयरटेल), वोडाफोन-आइडिया और गौतम अडानी (कंपनी अडाणी एंटाप्राइेज) हिस्सा ले रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button