National

370 पर फैसले के बाद पूरी दुनिया की भारत पर नज़र, अमेरिका ने दिया बड़ा बयान

अनुच्छेद 370 को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद अब भारत पर पूरी दुनिया की नजर है. अमेरिका भी भारत के फैसले पर बारीकी से नजर रख रहा है. अमेरिकी प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टेगस ने कहा कि हम भारत और पाकिस्तान से एलओसी पर शांति और स्थिरता बनाने की अपील करते हैं. आपको बता दे कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टेगस ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम पर नपी तुली प्रतिक्रिया दी है. प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टेगस ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में के घटनाक्रम पर हमारी गहरी नजर है, जम्मू-कश्मीर को मिले संवैधानिक अधिकार को खत्म करने की भारत की घोषणा का हमने संज्ञान लिया है.” अमेरिका के विदेश मंत्रालय के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तारियों पर चिंता जताई है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टेगस ने अमेरिका की चिंता जाहिर करते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर में कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबरों को लेकर हम चिंतित हैं, हम अपील करते हैं कि व्यक्तिगत अधिकारों का आदर किया जाए और प्रभावित लोगों के साथ बातचीत की जाए. अमेरिका ने बिना पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि हम इस मुद्दे पर संबंधित सभी दलों से आग्रह करते हैं कि नियंत्रण रेखा(LOC) पर शांति कायम रखी जाए.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button