EntertainmentFeaturedLatest NewsPoliticsStates

महाराष्ट्र पहुंचे अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को जमकर सुनाया, कहा- राजनीति में धोखा देने वालों को सबक सिखाना जरूरी

गृहमंत्री अमित शाह इस समय दो दिनों के महाराष्ट्र दौरे पर हैं। आज दौरे का दुसरा और आखिरी दिन है। सोमवार को महाराष्ट्र पहुंचे अमित शाह ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। शाह ने कहा कि जो लोग पॉलिटिक्स में धोखा देते हैं, उन्हें सबक सिखाने की जरूरत है। बता दें कि शिंदे सरकार बनने के बाद शाह पहली बार राज्य के दौरे पर हैं।

दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि-एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही असली शिवसेना है, जो हमारे साथ है। आगे उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा कि शिवसेना में टूट एक व्यक्ति की लालच की वजह से हुई है। सत्ता के लिए उद्धव ने विचारधारा से समझौता कर लिया। नेताओं की पार्टी मीटिंग में अमित शाह ने कहा कि-‘मैंने उद्धव ठाकरे को कभी मुख्यमंत्री बनाने का वादा नहीं किया। हम बंद कमरे में नहीं, सीना ठोककर राजनीति करने वाले लोग हैं। अगर, हम बयान दिए होते तो शिवसेना के नेताओं को जरूर मुख्यमंत्री बनाते।’

आपको बता दें कि दरअसल 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना ने साथ मिलकर लड़ा था, जिसमें 288 सीटों में से बीजेपी को 105 और शिवसेना को 55 सीटें मिली थी। जिसके बाद शिवसेना की तरफ से ढाई-ढाई साल के लिए दोनों पार्टी के CM बनाए जाने की मांग सामने रख दी गयी। जबकि बीजेपी का कहना था कि चुनाव के पहले इस तरह की कोई बात नहीं हुई। शिवसेना की इस मांग पर बीजेपी तैयार नहीं हुई, जिसके बाद उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली। जिसको लेकर मुंबई पहुंचे अमित शाह ने शिवसेना और ठाकरे पर तंज कसा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button