1 मार्च से 7 मार्च तक BTSS ने आयोजित की राष्ट्रीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता- तेजस चतुर्वेदी
आगामी 1 मार्च से 7 मार्च तक सारे देश में भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। संगठन के युवा विभाग के राष्ट्रीय सह मंत्री तेजस चतुर्वेदी जी ने बताया कि यह प्रतियोगिता कैलाश मानसरोवर, भारत, तिब्बत और चीन की जानकारियों व बीटीएसएस से जुड़े सवालों की होगी।
यह प्रतियोगिता गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी। इस प्रतियोगिता में आयु अथवा शिक्षा का बंधन नहीं रहेगा। किसी भी आयु वर्ग का कितना भी शिक्षित अशिक्षित व्यक्ति प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। इसमें कुछ सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे तथा कुछ सवालों का जवाब उसको लिखित रूप में देना होगा एवं प्रतियोगिता हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगी। गूगल फॉर्म के माध्यम से होने वाली प्रतियोगिता का समय 1 घंटा होगा। फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्राप्त होगा। और संघ द्वारा इसका प्रमाण पत्र सभी को मिलेगा।
प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद प्रांत के अनुसार उसकी लिस्टिंग होकर हर प्रांत से प्रथम द्वितीय व तृतीय नाम छाँटे जाएंगे। उनको बाद में व्यक्तिगत तौर पर अलग से सर्टिफिकेट अथवा कोई अन्य पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अंत मे तेजस जी ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से संघ देश भर के करीबन 1 लाख से अधिक लोगों को शामिल कराने का लक्ष्य संगठन द्वारा लिया गया है।