Advertisement
National

Char Dham Yatra 2025: केदारनाथ की नगरी में आस्था का सैलाब, 18 दिन में 4 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन..

केदारनाथ यात्रा 2025: विपरीत हालातों में भी नहीं डगमगाई श्रद्धा, 18 दिनों में 4 लाख भक्त पहुंचे बाबा के दर

Char Dham Yatra 2025: केदरनाथ धाम में भी लगातार भक्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु आस्था के केंद्र चारों धामों में पहुंच रहे हैं। खराब मौसम के बावजूद तमाम विपरीत परिस्थितियों को पार करते हुए श्रद्धालु बाबा केदारनाथ पहुंच रहे हैं. पिछले 18 दिनों में केदारनाथ धाम की यात्रा करने वाले भक्तों का आंकड़ा 4 लाख पार पहुंच गया है. मंदिर परिसर श्रद्धालुओं की भीड़ से पटा पड़ा है. प्रशासन की ओर से भी अच्छे इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी को परेशानी न हो.

Char Dham Yatra 2025 A flood of faith in the city of Kedarnath
Char Dham Yatra 2025 A flood of faith in the city of Kedarnath

आपको बता दे कि केदारनाथ धाम में इन दिनों मौसम की वजह से भी लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रोजाना रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से धाम में कड़ाके की ठंड भी पड़ रही है. बावजूद इसके मौसम की ये दुशवारियां भी लोगों की आस्था को डिगा नहीं पाई हैं. खराब मौसम और बारिश के बीच भी रोजाना यहां 20 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. बाबा के दर्शनों के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें दिखाई दे रही हैं.

केदारनाथ धाम में हर रोज रुक रुक कर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में भी गिरावट आई है. श्रद्धालु पैदल, घोडे़-खच्चर, पालकी और हेलीकॉप्टर के जरिए बाबा के धाम पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं को जोश भी हाई है. बाबा केदार का मन्दिर परिसर भक्तों से भरा पड़ा है. भक्त टोकन सिस्टम के जरिये बाबा के दर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते पिछले 18 दिनों में चार लाख से ज्यादा भक्तों ने बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया है.

बता दे कि कठिन भौगोलिक परिस्थिति में प्रशासन की ओर से दी जा रही सुविधाओं से यात्री बेहद खुश हैं और प्रशासन के इंतजामों की तारीफें कर रह यात्री सुविधाओं की तारीफ कर रहे हैं. वृंदावन धाम से आए एक श्रद्धालु ने कहा कि यहां सरकार की ओर से अच्छी व्यवस्था की गई है. साफ-सफाई का ध्यान दिया गया है. सरकार को इसके लिए धन्यवाद की उन्होंने ऐसे दुर्लभ स्थान पर इतनी अच्छी व्यवस्थाएं की हैं.

केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए 2 मई को खोले गए थे, जिसके बाद से ही केदारनाथ में भक्तों की संख्या बढ़ना शुरू हो गया था. एक आंकड़े के मुताबिक कपाट खुलने के पहले दिन 30 हजार से ज्यादा यात्रियों ने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Articles

Back to top button