हनुमान जयंती पर करें यह छोटा सा काम, हमेशा पैसों से भरा रहेगा आपका पर्स
Paiso ki tangi : हनुमान जयंती इस बार 19 अप्रैल को है और अगर इस दिन कुछ खास उपाय किए जाएं तो इससे घर का वास्तुदोष ठीक होता है। हम आपको यहां एक खास उपाय के बारे में बता रहे हैं, वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर हनुमान जयंती पर ये खास उपाय किया जाए तो इससे हनुमान जी की कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है और ऐसे घर से नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं। वहीं इस उपाय को करने से धन की कमी दूर होती है, ये खास उपाय क्या है आइए जानते हैं इसके बारे में …..
हनुमान जयंती पर स्नान आदि से निवृत्त होकर एक पीपल का पत्ता तोड़कर लाएं और उस पत्ते को हनुमान जी के मंदिर में ले जाकर बजरंगबली की प्रतिमा के समक्ष रखें। इसके बाद इस पत्ते पर जय श्री राम लिखें और विधि-विधान से इसका पूजन करें।
इसके बाद इस पत्ते को गोल कर लें और मोली से बांध लें। इस पत्ते को अपने पर्स या तिजोरी में रखें। ऐसा करने से तिजोरी और पर्स पैसों से भरा रहेगा, वहीं जब ये पत्ता सूख जाए तो इसे किसी नदी में प्रवाहित कर दें। इस उपाय को करने से घर की नकारात्मकता दूर होगी और आर्थिक तंगी दूर होगी।