Latest NewsPoliticsStates

राजस्थान में एक बड़े नेता के करीबी पर ED के छापे, पहली बार गुजरात से बुलाई गई टीम

ED Raid In Rajasthan : देश की सबसे बड़ी पेयजल योजना जल जीवन मिशन में हुए करोड़ों के फर्जीवाड़े को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने राजस्थान में कार्रवाई कर रही है। ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह 6 बजे जयपुर और अलवर में कई ठिकानों पर छापेमारी की। कार्रवाई जल जीवन मिशन से जुड़े ठेकेदार,जलदाय विभाग के अधिकारियों के घर पर की जा रही है।

बड़े नेता के करीबी पर छापा – ED Raid In Rajasthan

आपको बता दे कि जहां ईडी की आज रेड हुई है। वह राजस्थान के एक बड़े नेता के करीबी हैं। छापेमारी जयपुर के वैशाली नगर, झोटवाड़ा, सिंधी कैंप के साथ अलवर में दो जगहों पर की गई है। अब तक की जानकारी के अनुसार ईडी की दिल्ली और जयपुर टीम के अलावा पहली बार गुजरात की टीम को भी जयपुर में कार्रवाई के लिए बुलाया गया है।

एसीबी के रडार में आए ठेकेदार और अफसर जांच के दायरे में

खबरों के अनुसार जलदाय विभाग के जिन अधिकारी और ठेकेदार को एसीबी ने हाल ही में पकड़ा था। उनके भी घरों पर भी ईडी के अधिकारी कार्रवाई कर सकते हैं। पीएचईडी के मुख्य कार्यालय और विभागीय कार्यालय में भी ईडी की टीम ऑफिस खुलने के बाद पहुंच सकती है। ईडी के राजस्थान आने के बाद से ब्यूरोक्रेसी, राजनेताओं में हड़कंप मचा हुआ हैं। जलजीवन मिशन में हुए घोटालों को लेकर ईडी का सर्च जारी है।

बता दे कि बहरोड़ में जलदाय विभाग के एक्सईएन मायालाल सैनी के सरकारी आवास पर भी रेड पड़ी है। सुबह 7 बजे के आसपास जयपुर नंबर की टैक्सी कार में ED अधिकारी यहां पहुंचे। सैनी के सरकारी आवास पर लॉक लगा हुआ था। जांच टीम ने आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया तो पता चला खाना बनाने वाली महिला के पास चाबी रहती है। अब उस महिला की तलाश की जा रही है।

दरअसल, सैनी को एसीबी ने 6 अगस्त को जयपुर के होटल पोलो विक्ट्री के पास 2.20 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। उन्हें नीमराणा के JEN प्रदीप कुमार, रिश्वत देने वाले ठेकेदार पदमचंद जैन और उसकी कंपनी के सुपरवाइजर मलकेत सिंह सहित एक अन्य व्यक्ति को पकड़ा गया था। तब कार्रवाई के दौरान गाड़ी और ऑफिस से कुल 2.90 लाख रुपए मिले थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Articles

Back to top button