Latest NewsNationalStates

बुन्देखंड स्तिथ केदारनाथ नामक मंदिर में तेज बारिश के बाद धार्मिक स्थल बना हिलस्टेशन।

बुन्देखंड स्तिथ केदारनाथ नामक मंदिर में तेज बारिश के बाद धार्मिक स्थल बना हिलस्टेशन।

बुंदेलखंड में केदारनाथ के नाम से मशहूर जटाशंकर धाम में शुक्रवार सुबह जोरदार बारिश हुई हैं। बारिश के बाद जटाशंकर का नजारा हिल स्टेशन की तरह दिखाई देने लगा। जिसे देखकर मौजूद लोगों को बहुत खुशी हुई है। छतरपुर जिले की बिजावर तहसील में पहाड़ के मध्य में विंध्य पर्वत श्रृंखला पर स्थित जटाशंकर धाम अपनी अलौकिक भौगोलिक छटा के लिए भी प्रसिद्ध है। बारिश के दौरान यहां अदभुत नजारा देखने को मिलता है जो कि सैलानियों को हिल स्टेशन का आभास कराता है। मध्यप्रदेश के कई जिलों में मानसून मेहरबान है, लेकिन बुंदेलखंड का यह इलाका सूखे से जूझ रहा था, हालांकि बुधवार और शुक्रवार को हुई भारी बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं, सूखे पड़े खेतों को भी मानसून ने तर बतर कर दिया।

सैलानियों को मिलता है आकर्षित दृश्य

इस धाम में पहाड़ी के मध्य में स्थित है इसके तीन ओर पहाड़ हैं यहां बारिश होने के बाद तीनों पहाड़ों का पानी शिव धाम की सीढ़ियों और गौ मुख के झरने से गिरने लगा, जिसके चलते यहां पर अद्भुत नजारा दिखाई दिया। हर साल मौसम के दिलकश नजारे का लुत्फ लेने के लिए बड़ी तादाद में प्रकृति प्रेमी यहां पहुंचते हैं। साथ ही सावन में भगवान शंकर की पूजा अर्चना करने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। जटाशंकर धाम के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि धर्म प्रेमियों के साथ ही श्रावण मास में प्रकृति के अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य और प्रकृति के श्रृंगार को समीप से निहारने के लिए लोग लालायित रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button