States

Unnao accident: UP में भीषण सड़क हादसा, उन्नाव में ट्रक–ऑटो की टक्कर, 3 की मौत…

उन्नाव में दर्दनाक हादसा: ट्रक और ऑटो भिड़े, 3 लोगों की जान गई

Unnao accident: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई है. टक्कर लगते ही ऑटो में सवार लोग उछलकर सड़क पर गिरे और ऑटो पलट गया. हादसे में सवारियां बुरी तरह घायल हुईं, जिनमें से 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, वहीं घायल 4 लोगों को राहगीरों ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. राहगीरों से हादसे की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची.

आपको बता दें कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और कुछ लोग ऑटो के अंदर ही फंस गए. हादसा अजगैन थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव मकूर में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के पास हुआ. पुलिस ने हादसा होने के कारणों की जांच के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की है. वहीं घायलों के होश में आने का इंतजार भी पुलिस को है. वहीं ऑटो से टक्कर के बाद ट्रक लेकर ड्राइवर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.

Horrific road accident in UP Truck-auto collision in Unnao 3 dead
Horrific road accident in UP Truck-auto collision in Unnao 3 dead

ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि हादसा ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ. ट्रक बहुत तेज स्पीड से आया, जिस वजह से उसका बैलेंस बिगड़ा और वह गलत दिशा में जाकर ऑटो से टकरा गया. टक्कर लगते ही चीख पुकार मच गई थी और लोगों की भीड़ जुट गई थी. लोगों ने ट्रक ड्राइवर को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह रुका नहीं और सभी को ओवरटेक करके ट्रक लेकर फरार हो गया. अफरा-तफरी में नंबर नोट नहीं कर पाए.

पुलिस ने दर्ज किया हादसे का केस
बता दे कि अजगैन थाना पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. सबसे पहले हादसाग्रस्त ऑटो को साइड में कराकर ट्रैफिक शुरू कराया गया. ऑटो में फंसे शवों को निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घायलों को लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. हादसे का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे की वजह लापरवाही बताई है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Articles

Back to top button