Jio Bharat V2 : Jio ने मार्केट में मचाया बवाल, लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता 4G फोन!
Reliance Jio Bharat V2 : भारतीय टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio अपने ग्राहकों के लिए हमेशा एक से बढ़कर एक शानदार चीजों की पेशकश करती है, अभी हाल ही में कंपनी में एक नया 4जी कीपैड फोन मार्केट में उतारा है, यह कोई साधारण कीपैड फोन नहीं है क्योंकि इसमें मिलने वाले फीचर्स अब तक शायद ही किसी कीपैड मोबाइल में देखने को मिले होंगे। कंपनी ने इस मोबाइल के साथ दो नए जियो प्लान्स भी लॉन्च किए हैं, जो अन्य टेलीकॉम कंपनी के मुकाबले काफी सस्ते हैं।
Jio bharat V2 4g Phone की खास बातें :
बता दे रिलायंस जियो ने जो हाल ही में मोबाइल फोन लॉन्च किया है, उसे ‘Jio Bharat V2’ नाम दिया गया है। इस फोन में आपको 1.77 इंच की टीएफटी डिस्प्ले देखने को मिलेगी, साथ ही इसमें आपको 0.3MP का कैमरा भी मिलेगा। इस 4G कीपैड फोन में 1,000mAh की बैटरी और एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 3.5 mm हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और फ्लैशलाइट की भी सुविधा दी गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि जियो भारत V2 मोबाइल में केवल 71 ग्राम वजन है। मोबाइल में आप 128GB तक का मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं। इस फोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें यूपीआई पेमेंट का भी सपोर्ट मिलता है, हालांकि यह सुविधा केवल JioPay के लिए ही है। एंटरटेनमेंट के लिए इसमें जियो सावन और जियो सिनेमा की भी सुविधा मिलने वाली है।
Read More : अर्जुन कपूर के बर्थडे पर वायरल हुआ Malaika Arora का वीडियो, यहां देखे पूरा वीडियो
Jio bharat V2 4g Phone Price :
जियो के इस कीपैड फोन की कीमत मात्र 999 रुपये रखी गई है, ऐसे में यह देश का पहला 4जी कीपैड फोन बन गया है जो इतनी कम कीमत में आता है। जियो भारत फोन का 7 जुलाई 2023 से बीटा ट्रायल शुरू हो रहा है।
बता दे कंपनी ने फोन के साथ–साथ दो नए एनुअल प्लान भी लॉन्च किए हैं, इनमें पहला प्लान 123 रुपये का है, जिसमें आपको 28 दिनों तक रोजाना 500MB और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वही दूसरा प्लान 1234 रुपए का है, इस प्लान की वैधता पूरे 1 साल की है, इसमें आपको रोजाना 500MB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।