अब से शादीशुदा महिलाएं भी मिस यूनिवर्स बनने मे भाग ले सकती है, 2023 से लागू होगा ये नया नियम
मिस यूनिवर्स को लेकर एक नए नियम को लागू कर दिया गया है। जिसके तहत अब शादीशुदा महिलाएं भी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकती हैं। मगर यह नियम मिस यूनिवर्स के 72वें संस्करण से लागू होगा। पुराने नियमों के अनुसार प्रतियोगिता में 18 से 28 वर्ष की अविवाहित महिलाएं ही हिस्सा ले सकती थीं, और अब भी उम्र की सीमा तो वहीं है लेकिन यदि आप शादीशुदा हैं या फिर मां भी है, तो फिर भी इस ब्यूटी पेजेंट के लिए आप एलिजिबल होंगी। बता दें कि साल 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब भारत की हरनाज संधू ने अपने नाम किया था।
मिस यूनिवर्स के आयोजकों ने एक मेमो के जरिए इस बदलाव की जानकारी दी है। इस नोट में कहा गया है कि, ‘शादी महिलाओं का व्यक्तिगत फैसला होता है, वो अपने जीवन का ये निर्णय लेने के लिए बिल्कुल स्वतंत्र हैं, हम किसी भी तरह से उनकी सफलता में बाधा उत्पन्न नहीं करना चाहते, इसलिए यह फैसला किया गया है’। सूत्रों के अनुसार इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अब मैटरनल और पैटरनल स्टेट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
साल 2020 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने भी इस फैसले का दिल से स्वागत किया है। उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत तौर पर मुझे खुशी हो रही है। महिलाएं अब नेतृत्व करने वाले पदों पर काबिल हो रही हैं, जहां पहले इन पदों पर पुरुष हुआ करते थे। अब वक्त आ गया है कि ब्यूटी पेजेंट्स को भी बदलना चाहिए। परिवार वाली महिलाओं को भी हिस्सा लेना चाहिए।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एंड्रिया मेजा ने कहा कि पहले के नियम महिला विरोधी और वास्तविकता से परे थे। लोग ऐसी महिलाओं को देखना चाहते थे जो खूबसूरत और सिंगल हो और रिलेशनशिप के लिए उपलब्ध हो, ऐसे लोग ही इस बदलाव के खिलाफ थे। दरअसल, मेजा की खुशी इसलिए भी है क्योंकि साल 2020 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने वाली इस सुंदरी पर भी शादीशुदा होने के आरोप लगे थे।