ट्विन टावर्स पर वायरल हो रहे हैं बॉलीवुड मीम्स, आमिर खान से लेकर नाना पाटेकर तक इनके बने जोक्स

रविवार को उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित ट्विन टावर्स को ध्वस्त किया गया, जिसके बाद से यह लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। सोशल मीडिया पर भी पूरे दिन ट्विन टावर्स को लेकर चर्चा देखने को मिल रही हैं। इस बीच कई सारे मजेदार मीम्स भी वायरल हुए, इनमें से कई बॉलीवुड सेलेब्स को लेकर बने मीम्स तो इतने मजेदार हैं कि देखने वाला पेट पकड़कर हंसने लग जाए। ट्विन टावर्स के डेमोलिशन पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान से लेकर बबीता जी के दीवाने जेठालाल तक कई सेलेब्स पर मीम्स वायरल हुए। जेठालाल वाले मीम को मीडिया रिपोर्टरों से तुलना करते हुए दिखाया गया कि कैस वे बिल्डिंग के बाहर डेरा जमाकर बैठे हैं।
वहीं, आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ का एक सीन भी दिखाया गया, जिसमें वे कालिख से सने हुए नजर आ रहे हैं। इनके अलावा ‘मिर्जापुर’ की पिंकी पर भी मीम्स बने, जिसे देखकर गुस्से में रहने वाले गुड्डू भइया की भी हंसी छूट जाए। ट्विटर पर वायरल एक मीम नाना पाटेकर पर भी बना, जिसमें वे ट्विन टावर की भावनाएं बताते हुए नजर आए और मीडिया से कहा, ‘आ गए मेरी मौत का तमाशा देखने।’ एक मीम वेब सीरीज ‘पंचायत 2’ पर भी बना जिसमें वे नशे में धुत ड्राइवर से बात करते हुए दिख रहे हैं। लोगों ने सोशल मीडिया पर ओसामा बिन लादेन को भी घसीट लिया और जीशान अयूब के डायलॉग के साथ मिलाते हुए कहा, ‘टेक्नीक ही गलत है तुम्हारी।’ ट्विन टावर्स जैसी इमारत का गिराना भले भारत के लिए काफी शॉकिंग रहा, लेकिन विदेश में ऐसा कई बार देखने मिल जाता है खासकर कि अमेरिका जैसे देश में। अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी की फिल्म ‘वक्त’ का फेमस सीन जिसमें दोनों एक- दूसरे को हर बात में कहते हैं कि ‘ये तो कुछ भी नहीं’ ट्विन टावर्स मीम्म की लिस्ट में शामिल किया गया।
[url=http://cheapcialis20withnoprescription.quest/]canadian pharmacy online cialis[/url]
albuterol price in usa can you buy furosemide over the counter in uk
buy priligy nz