CelebrityEntertainmentFeaturedFinanceHealthNationalSportsStates

अब आईपीएल में भी नहीं दिखेगा सुरेश रैना का जलवा, खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास का किया एलान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूप को अलविदा कह दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके रैना अब घरेलु क्रिकेट और आईपीएल में भी खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। रैना ने 15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धोनी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। इसके बाद आईपीएल 2021 में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। जिसके कारण आईपीएल 2022 के ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिल पाया था।

सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा “मेरे देश और मेरे राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास का एलान करना चाहूंगा। मैं बीसीसीआई, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन चेन्नई सुपर किंग्स, राजीव शुक्ला सर और अपने सभी फैंस को धन्यवाद कहना चाहूंगा।”

रैना साल 2011 की वर्ल्ड कप विनिंग टीम का भी हिस्सा रह चुके है। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता में उनका काफी बड़ा हाथ रहा है। जिसके कारण उन्हें मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जाना जाता है। सुरेश रैना एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने आईपीएल के फाइनल, क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। इसके अलावा उन्होंने ऑफ में सबसे ज्यादा रन (714) प्लेऑफ और फाइनल मैच को मिलाकर सबसे ज्यादा छक्के (40) सबसे ज्यादा चौके (51) सबसे ज्यादा अर्धशतक (7) सबसे तेज अर्धशतक (16 गेंद) और पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर (87 रन) भी बनाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button