EntertainmentFeaturedFinanceLatest NewsPoliticsStates

कहां हैं मांझी जी की पार्टी के सदस्य, ये लोग उनसे डर गए क्‍या- सम्राट चौधरी ने पूछा

पूर्व मंत्री व विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा के नेता के मौजूद न रहने पर गठबंधन पर तंज कसा। साथ ही उन्‍होंने ट्वीट कर बिहार की शासन व्‍यवस्‍था पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि- यह बेमेल गठबंधन ज्‍यादा दिनों तक चलेगा नहीं। सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर कहा है कि महागठबंधन की प्रेस कांफ्रेंस में जीतन राम मांझी की पार्टी कहां है। उन्होंने ट्वीट किया है कि इसे दलितों से नफरत कहें या मांझी जी का डर। वैसे महागठबंधन में इतनी जल्द गांठ पड़ने लग जाएगी ऐसा तो हमने सोचा भी नहीं था। सम्राट ने कहा, हमने तो पहले ही कह दिया था यह बेमेल गठबंधन है और ज्यादा दिन चलेगा नहीं। एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने कहा है कि बिहार में अपरा‍धियों की बहाल, फिर से जंगलराज की सरकार।

महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से सत्‍ता पक्ष और विपक्ष कई मुद्दों पर आमने-सामने आया है। खासकर विधि-व्‍यवस्‍था, मंत्र‍ियों के इस्‍तीफे की मांग पर भाजपा है। सुशील मोदी, विजय कुमार सिन्‍हा और सम्राट चौधरी हमलावर है। इधर महागठबंधन ने राजद नेताओं पर सीबीआइ रेड को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इसी को लेकर रविवार को महागठबंंधन की ओर से प्रेस कांफ्रेंस की गई। इसमें जदयू के प्रदेश अध्‍यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा समेत अन्‍य नेताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी। कहा कि सीबीआइ, ईडी और आयकर का गलत इस्‍तेमाल किया जा रहा है। इसके विरोध में जनता सड़क पर उतरने को तैयार है। राज्‍यसभा सांसद और राजद के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता मनोज कुमार झा ने कहा कि षडयंत्र के तहत भाजपा के इशारे पर छापेमारी की गई। जिस मॉल को तेजस्‍वी का बताया गया वह उनका है ही नहीं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button