करण जौहर की पार्टी में एक अलग अंदाज में नजर आई कियारा आडवाणी, दर्शक बोले- ‘दीदी पैंट पहनना भूल गईं’
करण जौहर की पार्टी में एक अलग अंदाज में नजर आई कियारा आडवाणी, दर्शक बोले- ‘दीदी पैंट पहनना भूल गईं’
करण जौहर की फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कलेक्शन किया है। हाल ही में फिल्ममेकर ने इसकी सक्सेस पार्टी होस्ट की। पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों का जमावड़ा लगा था। वरुण धवन, नीतू कपूर और अनिल कपूर समेत फिल्म की पूरी स्टार कास्ट ने पार्टी में जमकर धमाल किया। मगर सभी की नजरें जिस पर टिकी रहीं वो थीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी। कियारा पार्टी में ऐसी ड्रेस पहनकर पहुंचीं कि लोगों ने एक के बाद एक सवाल पूछने शुरू कर दिए।
कियारा आडवाणी यंग गर्ल्स के लिए फैशन आइकॉन हैं, उनका नाम मोस्ट स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में शामिल है। करण जौहर की पार्टी में कियारा ने कुछ ऐसा पहना कि वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई है। उन्होंने व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस के साथ पेस्टल ग्रीन कलर का ओवर साइज ब्लेजर पहना था। इसके साथ ही उन्होंने न्यूड ग्लोइंग मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया। कियारा का आउट फिट देखते ही पहली बार में लगा कि जैसे उन्होंने कुछ न पहना हो। लोगों को उनका आउटफिट अधूरा लगा और इसी को लेकर कियारा ट्रोल हो गई। एक यूजर ने उनसे कमेंट सेक्शन में पूछ लिया- दीदी पैंट पहनना भूल गईं क्या? तो दूसरे ने लिखा इतने महंगे कपड़े खरीदते हो, फिर आधे की क्यों पहन कर निकल आते हो।