एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक केआरके को फिलहाल अस्पताल में भर्ती किया गया है। बता दें कि गिरफतारी के बाद उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके चलते उन्हें मुंबई के शताब्दी अस्पताल में भर्ती किया गया। मंगलवार की सुबह उन्हें मलाड पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एक्टर के गिरफ्तार होने की वजह कुछ और नहीं बल्कि उनके विवादित ट्वीट ही थे। केआरके के खिलाफ कार्रवाई एक विवादित ट्वीट के चलते हुई है। मलाड पुलिस ने कमाल आर खान को एयरपोर्ट से डिटेन किया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दोपहर तक अदालत ने इस अनुरोध को खारिज करते हुए केआरके को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
किसने की शिकायत दर्ज
रिपोर्ट के अनुसार, केआरके को युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धाराओं 153ए, 294, 500, 501, 505, 67, 98 के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि साल 2020 में केआरके ने दिवंगत अभिनेताओं इरफान खान और ऋषि कपूर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। उनके दिवंगत अभिनेता इरफान खान और ऋषि कपूर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद शिव सेना की युवा सेना के सदस्य राहुल कनाल में मुंबई पुलिस के प्रथमिकी दर्ज कराई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने एक नोट जारी कर दी थी।
केआरके ने किया था ये ट्वीट
केआरके ने दोनों के निधन के बाद लिखा था की, ‘मैं सीरियस होकर ये बात करना चाहता हूं कि मैंने कुछ दिन पहले ही कहा था, कोरोना तब तक नहीं जाएगा जब तक कुछ फेमस लोगों को अपने साथ नहीं ले जाता। मैं उनका नाम अभी नहीं लिखना चाहता हूं, क्योंकि मुझे पता है कि लोग मुझे गाली देंगे। लेकिन मुझे पता है कि इरफान खान और ऋषि कपूर जा चुके हैं और मुझे पता है कि अगला कौन होने वाला है?’