States

ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति एवं साकू फाउण्डेशन के वैठक सह होली मिलन

पटना

 

समारोह सरिस्ताबाद स्थित मां केवलम् ट्रस्ट के प्रांगण में समिति के जिला अध्यक्ष सह प्रमंडलीय अध्यक्ष डा शैलेन्द्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पटना जिला सहित अन्य जिलों के प्रभारी अध्यक्ष ने भाग लिया और अपने सम्बोधन में कहा कि”हमें पढ़ना है और आगे बढना है। बिहार सरकार हमारी ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं से अवगत हैं और इसी कारण से ग्रामीण चिकित्सकों के लिए ट्रेनिंग के बाद परिक्षा कराई और इसके प्रमाण पत्र भी दिया है। ग्रामीण चिकित्सकों ने अपने योग्य सेवाएं सरकार को देने के लिए विश्वास जताया और कहा कि नियोजन के आधार पर प्रशिक्षित चिकित्सकों का सेवाएं सरकार ले सकती हैं।

वहीं डा.एल.बी.सिह (प्रदेश अध्यक्ष)जद यू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षण और परिक्षा दे कर उन्नति के शिखर तक यात्रा करनी होगी, एकजुटता बनाए रखने होंगे बिहार सरकार हमारी इच्छा पूरी करेंगी। रंग बिरंगे फूल और गुलाल के साथ फूलों की होली से होली मिलन समारोह मनाया गया। फगुआ गान में”बाबा हरिहर नाथ सोनेपुर में खेले होली” से फगुआ गाया गया है।

बैठक तथा होली मिलन में डा बिनोद कुमार यादव, डा उमेश सिंह, डा शैलेन्द्र कुमार यादव, डा बिभा कुमारी,डा पुष्पा कुमारी, बबिता कुमारी,डा राखी कुमारी,  डा अरबिन्द कुमार,डा श्याम बिहारी,डा कमलेश कुमार,डा ओम प्रकाश,डा रमेश सिंह,डा शशिभूषण प्रसाद,डा अमित कुमार,डा कल्लू आदि सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे। अन्य में धन्यवाद ज्ञापित स्वामी विक्रमादित्य संस्थापक प्राकृतिक योगपीठ ट्रस्ट ने किया तथा आहार चिकित्सा सेवाओं को आगे लाने पर बल दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button