MP Weather Report : अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
Weather Report Madhya Pradesh : मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है, बताया जा रहा है की रीवा, नर्मदापुरम, चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में तथा अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, सागर, छतरपुर, विदिशा, बुरहानुपर, खंडवा जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।
आपको बता दे कि मध्य प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। तापमान में भी गिरावट रही। कुछ जगह पर रात में उमस जरूर परेशान कर रही है, मगर प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान, 37.2 डिग्री दर्ज किया गया, तो सबसे कम तापमान खरगोन में रहा। यहां रात का तापमान 17.8 डिग्री पर पहुंच गया है। गुरुवार 21 जुलाई 2022 को 4 संभागों और 9 जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटों के लिए यलो अलर्ट दिया गया है। जिसके मुताबिक 13 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट कह रही है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, सागर, ग्वालियर व चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, भोपाल एवं इंदौर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, जबलपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा शहडोल, नर्मदापुरम, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। बडामल्हरा में 20, कोलारस में 16, ओरछा में 15, चंदेरी में 14, बड़ागांव धसान, लिधोरा में 13, बिरसिंहपुर, टीकमगढ़ में 12, बैराड, गोरमी, सिरोंज, मिहोना में 9, भितरवार, रौन, मुंगावली, हनुमा, गढ़ाकोटा में 8, जतारा, मालथौन, चितरंगी, भानपुरा, ईसागढ़, दतिया, गुना में 7 सेमी बारिश दर्ज की गई।