Ceasefire: Pak ने लगातार सातवें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
LOC पर पाक ने लगातार सातवें दिन सीजफायर का किया उल्लंघन..

Ceasefire: पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच जमकर तनाव है. इसी बीच पाकिस्तान लगातार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तानी सेना ने बुधवार रात को भी जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर तीन जगहों पर गोलीबारी की है. ओर देर रात पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के गोलीबारी की गई. भारतीय सेना ने इसके बाद जमकर सीमा पर ताडंव मचाया है. इस गोलीबारी में भारतीय सीमा पर किसी के नुकसान होने की खबर नहीं है.

आपको बता दे की बुधवार सुबह 11 बजे CCS यानी की कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक हुई. और इसके बाद CCPA यानी कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स की मीटिंग हुई. तीसरी मीटिंग हुई CCEA यानी कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स की. वैसे तो इस मीटिंग में देश के आर्थिक हालात सुधारने के लिए फैसले हुए हैं लेकिन पहलगाम हमले के बाद हो रही इस मीटिंग के मायने काफी अलग हैं. और इसके बाद साढ़े 12 बजे दोपहर में मोदी कैबिनेट की बैठक हुई. इसके बाद प्रधानमंत्री साउथ ब्लॉक में अपने दफ्तर गए और वहां वॉर रूम में भी उन्होंने एक महत्वपूर्ण बैठक की. इसके अलावा सिंधु जल समझौते पर गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक अहम बैठक की. और सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला भी इसी दिन हुआ.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच के लिए NIA की 45 सदस्यीय टीम कश्मीर घाटी पहुंच चुकी है. जांच की कमान IG, DIG और SP स्तर के अधिकारियों के पास है, जबकि टीम में 7 DSP भी शामिल हैं.
ये टीमें पहलगाम, बैसरन और श्रीनगर में जांच कर रही हैं. सभी केंद्रीय और राज्य एजेंसियां NIA की मदद कर रही हैं. जांच के दौरान ये सामने आया है कि 2 आतंकी पेड़ों के पीछे से एक तरफ से आए थे और पूरी रणनीति के साथ हमला किया गया. जब हमलावरों ने गोलीबारी शुरू की तो वे जानते थे कि लोग घबराकर एंट्री और एग्जिट पॉइंट की ओर भागेंगे. इसी रणनीति के तहत दोनों आतंकी एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर खड़े हो गए और एक पल में 7 लोगों को मार डाला.