Uncategorized

राजस्थान चुनाव : जानिए दांतारामगढ़ विधायक पद उम्मीदवार Virendra Singh Burdak के बारे में

Congress Leader Virendra Singh Burdak Dantaramgarh Sikar : Rajasthan Assembly Election 2018 में सीकर जिले के दांतारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की टिकट को लेकर चल रही खींचतान के बीच दांतारामगढ़ विधायक चौधरी नारायण सिंह( Narayan Singh Burdak) के बेटे वीरेन्द्र सिंह बुरडक ( Virendra Singh Burdak) को टिकट मिल गया है. और उन्होंने 17 नवंबर को नामांकन भी भर दिया है. आपको बता दे कि इससे पहले दांतारामगढ़ विधायक चौधरी नारायण सिंह ने कहा कि अब मेरा स्वास्थ्य सही नहीं रहता और मैंने कई चुनाव लड़ लिए है, इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में दांतारामगढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह ही होंगे। दांतारामगढ़ विधायक चौधरी नारायण सिंह ने सभी को एकजुट होकर कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया। आपको बता दे कि Virendra Singh Burdak पूर्व प्रधान भी रह चुके है. और इस बार वह कांग्रेस की और से विधायक का चुनाव लड़ रहे है. पर हम आपको यह भी बता दे कि Virendra Singh Burdak के विपक्ष में बीजेपी की तरह से हरीश कुमावत ( Harish Kumawat Dantaramgarh) तथा कोमरेड अमराराम मैदान में है. बता दे कि इया बार तीनो में ही काटे की टक्कर देखने को मिलेगी. इससे पहले आपको यह भी ज्ञात करा दे कि पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह ( Rita Singh) भी दांतारामगढ़ विधानसभा इलाके में लगातार सक्रिय है। Rita Singh के समर्थको द्वारा कयास तो यह भी लगाया जा रहा था कि टिकट उनको मिले. पर Rita Singh के समर्थको को निराशा ही हाथ लगी. कई मोके तो ऐसे भी आये है जहाँ पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह व पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह के समर्थक लगातार आमने-सामने हो रहे थे, लेकिन वीरेंद्र सिंह के नाम का एलान होते ही समर्थक पेसोपेश में है। पूर्व प्रधान Virendra Singh Burdak का कहना है कि टिकट मांगना सभी कार्यकर्ताओं का अधिकार है। टिकट का अधिकार पार्टी के पास है। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता क्षेत्र में सक्रिय है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह टिकट मांग रहे है। कांग्रेस का हर कार्यकर्ता हमारे साथ है।  Congress Leader Virendra Singh Burdak Dantaramgarh Sikar नारायण सिंह ने कहा कि हर बार चुनाव के दौरान इलाके के लोग कहते हैं कि चौधरी साहब इस बार भी आप ही चुनाव लड़ लो। उन्होंने कहा कि इस बार मैं जनता की बात नहीं मानूंगा। चुनावों में नए लोगों को मौका मिलना चाहिए। मैंने काफी समय तक चुनाव लड़ा है और हर बार जनता के सहयोग के कारण जीता भी हूं। इस बार भी जनता से सहयोग की अपील कर रहा हूं। Rita Singh ने कहाँ – चौधरी साहब ने जो कहा है वह पार्टी, दांतारामगढ़ के हित में होगा। लोकतंत्र में सभी को टिकट मांगने का अधिकार है। मैं कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए काम करती रहूंगी। टिकट का अंतिम फैसला आलाकमान ही करेगा। Congress Leader Virendra Singh Burdak Dantaramgarh Sikar, Rajasthan Assembly Election 2018

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button