States

परंपरागत ऐतिहासिक विशाल शिव बारात आगामी फाल्गुन मास के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी अथ 1 मार्च को निकलेगी

उन्नाव

 

विशाल शिव शोभा यात्रा समिति उन्नाव के तत्वाधान में निकलने वाली परंपरागत ऐतिहासिक विशाल शिव बारात आगामी फाल्गुन मास के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी अथ 1 मार्च को निकलेगी। उक्त परिपेक्ष्य में प्रकाशित होने वाली वार्षिक पत्रिका शिवांजलि पत्रिका के 39वें पुष्प का विमोचन यात्रा संरक्षक हिन्दू युवा वाहिनी मण्डल प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह के आवास पर आज समिति द्वारा पंडित करुणा शंकर तिवारी व भगवान दास गिरी जी महाराज की अध्यक्षता में किया गया। यात्रा कमला मैदान से आरंभ होकर आई बी पी चौराहा, कसाई चौराहा, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, गांधी नगर, टाइप टू कॉलोनी, डी एस एन कॉलेज रोड, छोटा चौराहा, से सुंदर सिनेमा रोड, छिपियाना, हजारी टोला, पुरानी बाजार, भरत मिलाप, कृष्णा नगर होते हुए श्री झंडेश्वर महादेव मन्दिर पर विसर्जित होगी। इस अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी व विशाल शोभा यात्रा समिति मिलकर नगर व जनपद का 51000 भगवा ध्वजों से श्रृंगार करेंगे तथा विशाल श्री झंडेश्वर द्वार बड़ा चौराहा पर बनेगा। विमोचन के अवसर पर विशाल शिव शोभा यात्रा के संयोजक चन्द्र प्रकाश गुप्ता, हियुवा मण्डल प्रभारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, विहिम जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा, हियुवा जिला प्रभारी मनीष सिंह चन्देल, अरुण प्रकाश सिंह, सुरेश मिश्रा, नीरज शुक्ला, अमित सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button