States

अहिल्दा में 09 फरवरी से अखण्ड नवधा रामायण का आयोजन किया गया

लवन

 

कलश यात्रा के साथ अखण्ड नवधा रामायण प्रारंभ हुआ । जिसका समापन 18 फरवरी को हवन,  सहस्त्रधारा के साथ संपन्न होगा।  आयोजन स्थल से कलश यात्रा निकाली गई जो गांव के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए अखण्ड नवधा रामायण स्थल पहुंचा। अखण्ड नवधा रामायण गायन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया हैं। जिसमें प्रथम पुरस्कार 10151 रुपए श्रीमती संतोषी बाई साहू कार्यवाहक सरपंच के द्वारा द्वितीय व तीसरी पुरस्कार 8051 व 6051रुपये रामायण समिति द्वारा, चौथा  4001 रुपये शिवम क्लाथ स्टोर्स लवन , पांचवां 3001  रुपए सत्य कबीर हार्ड वेयर डी के ट्रेडर्स अहिल्दा छठवां  2601 रुपये पुसरंजन साहू ,सातवां 2101 रुपये विजय यादव ,आठवां 2051 रुपये, नव्वां 1701 रुपये प्रा.कृषि सहकारी समिति अहिल्दा, दसवां 1501रुपये रामकुमार वर्मा ,ग्यारहवां 1201 रुपये दिशा एण्ड दीक्षा कृषि फार्म अहिल्दा, बारहवां 1101रुपये फनेश साहू व धनेश्वर साहू साथी, तेरहवां 1001 रुपये चोलाराम साहू चौदवां 851रुपये बाल गणेश समिति पंद्रवां 751 रुपये केयुष , कृष्णा के द्वारा पुरस्कार रखा गया हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी जुटे हुए हैं। उक्त गरिमामय आयोजन में अपनी-अपनी कला भक्ति की प्रस्तुति देने आसपास व दूर दूर से गांवों की टोलियां पहुंच रही हैं।अखंड नवधा रामायण को सफल बनाने में रामायण समिति के अध्यक्ष चैनसिग वर्मा ,उपाध्यक्ष मनबोध साहू, सचिव लल्लू साहू ,कोषाध्यक्ष नरेश साहू सहसचिव रामेश्वर साहू, मंच संचालक प्रहलाद साहू, रघुराम वर्मा, संतोष कुमार साहू, अशोक साहू, कमलेश साहू, जगतराम साहू, डाकेश्वरदास मानिकपुरी, अंकित साहू, गोविंद साहू, गजकुमारसाहू, भंडारा प्रभारी अशोक वर्मा, उमेंद वर्मा, किर्तन साहू, गैदू यादव, परमानंद वर्मा   सहित अन्य ग्रामवासी जुटे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button