National

इस लडकें की देशप्रेम के आगे सबकुछ कम, लाखों रुपए की नोकरी छोड़ ज्वॉइन की इंडियन आर्मी

आजकल के युवा सेना में जाने से कतराते है. लेकिन आजकल के युवाओं के लिए सूर्य दहिया(Surya-Dahiya) जैसे लोग एक बड़ी प्रेरणा बनकर उभर रहे हैं। सूर्य दहिया को एमबीए करने के बाद जापान की एक कंपनी में लाखों के पैकेज पर विदेशी नौकरी मिल रही थी। लेकिन उन्होंने सेना में जाने के लिए विदेशी नौकरी ठुकरा दी और इंडियन आर्मी ज्वॉइन करने का फैसला किया। आपको बता दे कि अब वो स्पेशल कमीशंड ऑफिसर के तौर पर भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनका फैसला सबक है उन युवाओं के लिए जो पैसे की खातिर अपना देश छोड़कर विदेशों की ओर रुख कर रहे हैं। वो मिसाल हैं उन युवाओं के लिए भी जो मानते हैं कि इंडियन आर्मी में जीनियस माइंड नहीं पहुँच पाता।

पिता और दादा भी भारतीय सेना में थे :-

Surya-Dahiya के पिता नरेश दहिया और दादा नफे सिंह भारतीय नौसेना में थे। उन्होंने 2-2 लड़ाइयों में हिस्सा लिया। उन्ही के नक्शे-कदम पर चलते हुए सूर्य ने भी भारतीय सेना ज्वॉइन की है। खबरों के मुताबिक मुताबिक सूर्य के पिता ने बताया कि एमबीए करने के बाद उसे एक अच्छी कंपनी में जॉब का ऑफर था लेकिन उसने इंडियन आर्मी को चुना। वो ट्रेनिंग में भी अव्वल रहा। बताया जाता है कि सूर्य कर्नल होशियार सिंह को अपना आदर्श मानता है।

मॉडलिंग भी कर चुके हैं :-

Surya-Dahiya मॉडलिंग भी कर चुके हैं। एक मोबाइल कंपनी के लिए ऐड भी शूट करवा चुके हैं। Surya-Dahiya हरियाणा के सिसाना गाँव में पैदा हुए। शूरुआती पढ़ाई रोहतक में हुई और उसके बाद बहादुरगढ़ के पीडीएम कॉलेज से बीटेक किया। उसके बाद दिल्ली से एमबीए किया। एमबीए करने के बाद जापान की एक कंपनी से उन्हें जॉब का ऑफर मिला लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button