FeaturedFinanceLatest NewsStates

आज होगा देश के नए उपराष्ट्रपति का चयन, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया और किसे है वोट डालने का अधिकार।

आज होगा देश के नए उपराष्ट्रपति का चयन, जानिए क्या है पूरी प्रक्रिया और किसे है वोट डालने का अधिकार।

राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति अहम संवैधानिक पद हैं। देश के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद आज (शनिवार) उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाना है। इन दोनों के चुनाव के लिए अप्रत्यक्ष प्रक्रिया अपनाई जाती है। राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति चुनाव में किसी कारण विवाद की स्थिति हो तो संविधान के अनुच्छेद-71 के मुताबिक, देश के सुप्रीम कोर्ट को फैसले का अधिकार होता है। आज हो रहे उपराष्ट्रपति चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ और विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार माग्रेट अल्वा आमने-सामने हैं।

आज ही होगा निर्णय

संसदभवन में आज सुबह 10 बजे से इसके लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। आज ही वोटों की गिनती भी की जाएगी और नतीजे का एलान रात तक हो जाएगा। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी नए उपराष्ट्रपति के नाम की घोषणा भी कर देंगे।

किस किस को है मतदान का अधिकार

देश में उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव आयोग किसी भी एक सदन के सेक्रेटरी जनरल को निर्वाचन अधिकारी के तौर पर नियुक्त करता है। यही अधिकारी चुनाव के लिए पब्लिक नोट जारी करने से लेकर उम्मीदवारों के नामांकन तक का कार्यभार संभालता है। उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन कराने वाले उम्मीदवार को कम-से-कम 20 सांसद बतौर प्रस्तावक और 20 सांसद बतौर समर्थक दिखाने की शर्त पूरी करनी अनिवार्य है। उम्मीदवार संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होना चाहिए। यदि कोई सांसद चुनाव लड़ना चाहता है तो उसे संसद की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा। उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचक मंडल यानी इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के जरिए होता है। संसद का हर सदस्य केवल एक ही वोट डाल सकता है। मतदाता को अपनी पसंद के आधार पर प्राथमिकता तय करनी होती है। मतदाता वोटिंग के दौरान बैलेट पेपर पर मौजूद उम्मीदवारों की लिस्ट में अपनी पहली पसंद को 1, दूसरी पसंद को 2 और इसी क्रम से आगे की प्राथमिकता देता है। राज्यसभा चुने हुए सदस्य (233) और मनोनित सदस्य (12) वहीं लोकसभा के चुने हुए सदस्य (543) और मनोनीत सदस्य (2) दोनों सदनों के कुल 790 निर्वाचक हिस्सा लेते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button