Site icon Dainik Times

भाद्रपद मास में मोरपंख के यह चमत्कारी उपाय चमका देगा आपका भाग्य, धनलाभ के साथ होगा परेशानियों का भी नाश

भाद्रपद मास में मोरपंख के यह चमत्कारी उपाय चमका देगा आपका भाग्य, धनलाभ के साथ होगा परेशानियों का भी नाश

हिंदू कैलेंडर की माने तो, भाद्रपद छठवां महीना होता है जो आज से प्रारंभ होकर 10 सितंबर तक रहेगा। इस मास में दान-पुण्य, जप-तप का अधिक महत्व है। भाद्रपद मास में विशेष रूप से भगवान कृष्ण की पूजा करने का विशेष महत्व होता है। ऐसे में भगवान कृष्ण को तुलसी दल चढ़ाएं। इसके साथ ही बांसुरी और मोर पंख चढ़ाना भी शुभ है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान कृष्ण को मोर पंख बहुत प्रिय है। ऐसे में मोर पंख संबंधित कुछ उपाय करने से सुख-समृद्धि, धन-वैभव के साथ सुख-शांति की प्राप्ति होती है।

Exit mobile version